RPSC : 1014 असिस्टेंट इंजीनियर और 43 सहायक सांख्यिकी अधिकारी के लिए अधिसूचनाएं जारी, देखें...
By: Rajesh Mathur Mon, 05 Aug 2024 5:37:46
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में कुल 1014 असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में 43 सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) की भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। दोनों नोटिफिकेशन आज सोमवार (5 अगस्त) को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी हुए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आयोग ने AEN के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की है, जबकि ASO के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी।
ये है पोस्ट डिटेल
राज्य भर के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए कुल 1014 असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती होगी।
पीएचईडी (सिविल) - 365
पीएचईडी (मैक/इलेक्ट) - 101
पीडब्ल्यूडी (सिविल) - 125
पीडब्ल्यूडी (इलेक्ट्रिकल) - 20
डब्ल्यूआरडी (सिविल) - 156
डब्ल्यूआरडी (मैकेनिकल) - 07
पंचायती राज विभाग (सिविल/कृषि) - 240
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
AEN की भर्ती के लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरी तरफ ASO के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने गणित या सांख्यिकी या वाणिज्य में मास्टर्स डिग्री कम से कम द्वितीय श्रेणी में पास की हो। दोनों ही भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
दोनों भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क एक समान है। अनारक्षित/ओबीसी क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा क्रीमीलेयर के लिए यह राशि 600, एससी/एसटी/अति पिछड़ा नॉन-क्रीमीलेयर/पिछड़ा नॉन-क्रीमीलेयर के लिए 400, आर्थिक रूप से कमजोर/सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी के लिए 400 और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती में उम्मीदवार का चयन 5 चरणों के बाद किया जाएगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेंस परीक्षा की समाप्ति पर इंटरव्यू होगा। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर RPSC AE भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# चीनी मलाई पराठा कर देगा बचपन की यादों को ताजा, फटाफट तैयार हो जाएगा यह टेस्टी नाश्ता #Recipe