RITES : 223 पदों के लिए निकली वेकेंसी, जारी है आवेदन प्रक्रिया, मिलेगा इतना वेतन
By: Rajesh Mathur Mon, 09 Dec 2024 6:26:18
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस (ITI पास) के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.rites.com/पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से जारी है। उम्मीदवार 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 223 पदों पर बहाली की जाएगी।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 141 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 36 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) - 46 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech/B.Arch) या गैर-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (BA/BBA/B.Com/B.Sc/BCA) होना चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है। ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) के लिए आईटीआई पास (मान्यता प्राप्त) होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आयु की गणना 6 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को 14000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। डिप्लोमा अप्रेंटिस बनने पर 12000 रुपए और ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) के लिए चयन होने पर 10000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.rites.com/पर जाएं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# क्रिसमस की छुट्टियों में कसोल का बना लें प्लान, यहां का सेलिब्रेशन है अनोखा
# बर्फ से ढके पहाड़ों में मनाएं क्रिसमस और विंटर वेकेशन, 9 बेहतरीन डेस्टिनेशन
# अंजीर का पानी, स्वास्थ्य के लिए किसी अमृत से कम नहीं, खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे