राजस्थान रोडवेज : कंडक्टर के 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 13 Dec 2024 5:44:53

राजस्थान रोडवेज : कंडक्टर के 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान रोडवेज परिचालक (कंडक्टर) भर्ती का 500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 456 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 44 पद रखे गए हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। लास्ट डेट 25 अप्रैल 2025 है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके पास परिचालक का लाइसेंस एवं बैज होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रखा गया है। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए की राशि तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन पे मैट्रिक्स लेवल एल 5 के अनुसार दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें।
- रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़े :

# सूजी-दूध का मालपुआ : होती है शानदार लजीज मिठाई, मेहमानों का जीतना हो दिल तो करें सर्व #Recipe

# झोल मोमोज : नेपाल की फेमस डिश से दें अपनों को ट्रीट, नया ट्राई करने के लिए है बेहतरीन चोइस #Recipe

# IPL 2025: 7 साल बाद कीवी जेम्स पैमेंट से मुंबई इंडियंस ने तोड़ा नाता, नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया

# 2 News : मुकेश ने की ‘पुष्पा 2’ की तारीफ, इन्हें बताया परफेक्ट ‘शक्तिमान’, ‘कल हो ना हो’ फेम एक्ट्रेस ने की शादी

# बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ब्रिसबेन में भारत की नजर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com