NLC : 588 पदों पर हो रही है भर्ती, उम्मीदवार कस लें कमर, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Mon, 09 Dec 2024 5:47:08

NLC : 588 पदों पर हो रही है भर्ती, उम्मीदवार कस लें कमर, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

नवरत्न कंपनी नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) की ओर से ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से NLC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 23 दिसंबर है। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों सहित 3 जनवरी तक निर्धारित पते पर भेजनी होगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कुल 336 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए कुल 252 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी ने पदानुसार नर्सिंग में ग्रेजुएट/बीएससी नर्सिंग/इंजीनियरिंग में डिग्री/नर्सिंग में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि किया हो। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अब यदि आयु सीमा की बात करें, तो यह भी अलग-अलग पदों के अनुसार भिन्न हो सकती है। सामान्यत: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि कुछ श्रेणियों में आयु में छूट भी दी जाएगी।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

इस भर्ती में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15028 रुपए प्रति माह एवं बीएससी (नर्सिंग) वाले अभ्यर्थियों को 12524 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 12524 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.nlcindia.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- अप्रेंटिसशिप सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी नए पेज पर मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

ये भी पढ़े :

# बर्फ से ढके पहाड़ों में मनाएं क्रिसमस और विंटर वेकेशन, 9 बेहतरीन डेस्टिनेशन

# अंजीर का पानी, स्वास्थ्य के लिए किसी अमृत से कम नहीं, खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे

# 2 News : ‘रश्मिका’ की मूवी ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर आया सामने, अल्लू से तारीफ पा अभिभूत हुए अमिताभ ने लिखा...

# 2 News : रणबीर कपूर ने बताया कब शुरू करेंगे ‘एनिमल पार्क’, राजकुमार राव ने ‘स्त्री 3’ को लेकर कही यह बात

# 2 News : ‘बागी 4’ के पोस्टर में खूंखार लुक में दिखे संजय दत्त, इधर सोनू सूद की ‘फतेह’ का टीजर आया सामने

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com