NHPC : ट्रेनी ऑफिसर व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 118 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 11 Dec 2024 5:51:38

NHPC : ट्रेनी ऑफिसर व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 118 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने ट्रेनी ऑफिसर एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 30 दिसंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nhpcindia.com/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ट्रेनी ऑफिसर (HR) के लिए 71 पद, ट्रेनी ऑफिसर (PR) के लिए 10, ट्रेनी ऑफिसर (Law) के लिए 12 पद और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 25 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा/कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा/लॉ में डिग्री (LLB)/MBBS किया हो। ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 30 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क और मिलेगी इतनी सैलरी

अनरिजर्व/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 708 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/एक्स सर्विसमैन निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन होने पर पद के अनुसार 60000 से 1 लाख 80 हजार रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nhpcindia.com/पर विजिट करें।
- होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको Click here for Online Application पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# छेना केसरी : ऐसी शानदार मिठाई से अगर अब तक रहे हैं दूर तो और इंतजार करना ठीक नहीं #Recipe

# 2 News : उर्फी से की गई यह शर्मनाक डिमांड, लेंगी एक्शन, शाहरुख को लेकर ट्रॉल हुईं माहिरा ने दिया यह जवाब

# 2 News : सिद्धार्थ ने उड़ाया ‘पुष्पा 2’ फेम अल्लू के फैंस का मजाक, मां को खोने पर इस एक्टर ने शेयर किया भावुक नोट

# जहीर के सास-ससुर के साथ बर्थडे पार्टी में नजर आईं रेखा भी, सोनाक्षी ने इस रोमांटिक अंदाज में पति को किया विश

# दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका, अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com