NALCO : नॉन एग्जीक्यूटिव के 518 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...
By: Rajesh Mathur Mon, 23 Dec 2024 5:45:19
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव के तहत आने वाले पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू की जाएगी जो 21 जनवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी नालको की ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 518 पद भरे जाएंगे। इसमें लेबोरेट्री के लिए 37, ऑपरेटर के 226, फिटर के 73, इलेक्ट्रिकल के 63 और मोटर मैकेनिक के 22 समेत कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां होंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र (डिसिप्लिन) में आईटीआई/डिप्लोमा/बीएससी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27 से 35 वर्ष के बीच तय की गई है। उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल/ओबीसी(एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/इंटरनल/एक्स सर्विसमैन/land ouste अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल होंगे उनको अंत में मेडिकल फिटेनस टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। चयनित कैंडिडेट्स को 27000 से 70000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnalcoindia.comपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर में जाकर भर्ती संबंधी आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर अभ्यर्थी आवेदन पत्र पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म सबमिट कर दें।
ये भी पढ़े :
# कसार लड्डू : हो जाते हैं फटाफट तैयार, सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में होते हैं मददगार #Recipe
# Scoop : सुजॉय घोष के स्थान पर शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन की किंग के निर्देशक बने सिद्धार्थ आनंद !
# टीम इंडिया की गेंदबाजी पर पुजारा ने उठाए सवाल, कह डाली इतनी बड़ी बात
# IND vs AUS: MCG टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की कतार में जसप्रीत बुमराह, स्टीव स्मिथ
# बीते डेढ़ वर्ष 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियाँ दीं, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड : मोदी