IPPB : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 68 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 19 Dec 2024 6:02:57

IPPB : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 68 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू की जाएगी, जो निर्धारित लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट मैनेजर (IT) के लिए 54, मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए 1, मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड के लिए 2, मैनेजर आईटी एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस के लिए 1, सीनियर मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए 1, सीनियर मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड के लिए 1, सीनियर मैनेजर, आईडी वेंडर, आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट Procurement, SLA, पेमेंट के लिए 1 और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए 7 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

IPPB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास IT, कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। भूमिका के आधार पर अतिरिक्त प्रमाण पत्र और विशिष्ट अनुभव की आवश्यकताएं लागू हो सकती हैं।

ये है आवेदन शुल्क

बिना शुल्क जमा किए गए फॉर्म अधूरे माने जाएंगे और वे स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 700 रुपए तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटippbonline.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर लिंक पर क्लिक करने करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करें।
- अब अगले पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# आज से बाजार में उपलब्ध हुआ Vivo X200 Pro, Vivo X200, जानिये कीमत और लॉन्च ऑफर

# MIIT साइट पर देखा गया Xiaomi 15 Ultra, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ हो सकता है लॉन्च

# कुंडा खीर : यह स्वादिष्ट मिठाई खींच लेती है सबका ध्यान और जीत लेती है सबका दिल #Recipe

# Instagram का नया फीचर: अब बनाएं 2024 रिकैप कोलाज, जानें पूरी प्रक्रिया!

# स्कूल में नॉनवेज टिफिन लाने पर निष्कासित किए गए तीन छात्रों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी राहत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com