IOCL : 382 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये बातें भी जानें
By: Rajesh Mathur Sat, 25 Jan 2025 5:47:18
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/apprenticeshipsपर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 382 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जारी सूचना के अनुसार ट्रेड अप्रेंटिस के 113 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 206 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 63 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है आयु सीमा
इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
यहां पर होंगी नियुक्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यो में ट्रेड/ग्रेजुएट/तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने की होगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन NAPS/NATS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के बाद किया जाएगा। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा। स्टाइपेंड अप्रेंटिस नियमों के अनुसार मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- IOCL की ऑफिशियल वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
ये भी पढ़े :
# उदयपुर और इंदौर शामिल हुए दुनिया की वेटलैंड सिटी में, भारत के लिए गर्व का पल
# जोधपुर: 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ लाइनमैन गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई