IOCL : इन 200 पदों पर की जाएंगी उम्मीदवारों की नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

By: Rajesh Mathur Fri, 17 Jan 2025 6:02:06

IOCL : इन 200 पदों पर की जाएंगी उम्मीदवारों की नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने तकनीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती भारत के दक्षिणी राज्यों के लिए है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (17 जनवरी) से शुरू हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 16 फरवरी है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ट्रेड अप्रेंटिस : 55 पद
तकनीशियन अप्रेंटिस : 25 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 120 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार ट्रेड अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र जरूरी है। तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा तथा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। तकनीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस तीनों पदों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया से गुजरना होगा। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उन्हीं का चयन होगा जिन्होंने NAPSNATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हो।

ऐसे करें आवेदन

- IOCL की ऑफिशियल वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर रखें।

ये भी पढ़े :

# ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025: आर्यना सबालेंका, नोवाक जोकोविच चौथे दौर में पहुंचे, नाओमी ओसाका चोटिल होकर बाहर

# सैफ अली खान हमला: मुंबई पुलिस ने कहा चाकू घोंपने से संबंधित नहीं है पूछताछ, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

# दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने आप से कॉपी किए वादे, केजरीवाल ने घोषणापत्र पर उठाए सवाल

# यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूसी सेना में लड़ रहे 12 भारतीय मारे गए, 16 लापता: विदेश मंत्रालय

# भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो : PM मोदी ने किया उद्घाटन, दिया 7सी मोबिलिटी सॉल्यूशन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com