भारतीय नौसेना ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 12 मार्च से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 1 अप्रैल निर्धारित की गई है। अभी इसकी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 327 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सरंग ऑफ लास्कर्स के 57, लास्कर-1 के 192, फायरमैन (बोट क्रू) के 73 और टोपास के 05 पद शुमार हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा सरंग ऑफ लास्कर्स पद के लिए सायरंग प्रमाणपत्र व 2 वर्ष का अनुभव, लास्कर-1 के लिए तैराकी का ज्ञान व 1 वर्ष का अनुभव, फायरमैन (बोट क्रू) के लिए 10वीं पास, तैराकी का ज्ञान व प्री-सी ट्रेनिंग कोर्स और टोपास के लिए 10वीं पास व तैराकी का ज्ञान भी होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
भारतीय नौसेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभालकर रख लें।