Indian Bank में काम करने का सुनहरा मौका, SO पदों पर निकली नौकरी, 89 हजार तक होगा मासिक वेतन

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 May 2022 08:57:53

Indian Bank में काम करने का सुनहरा मौका, SO पदों पर निकली नौकरी, 89 हजार तक होगा मासिक वेतन

देश भर में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए इंडियन बैंक ने 312 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार अलग-अलग पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन 24 मई से शुरू हो गए हैं और 14 जून 2022 तक जारी रहेंगे।

समूह 1, समूह 2, समूह 3, समूह 4, समूह 5, समूह 6 और समूह 7 के तहत उम्मीदवारों को सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्‍टेंट मैनेजर और चीफ मैनेजर के रूप में भर्ती किया जाएगा। फ्रेशर उम्मीदवार असिस्‍टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि अनुभवी उम्मीदवार सीनियर मैनेजर, मैनेजर और चीफ मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं।

जरूरी डेट्स

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 24 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जून 2022

आवेदन करने का तरीका

Step 1: इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
Step 2: अब होमपेज पर दिख रहे 'करियर' सेक्‍शन पर जाएं।
Step 3: नये रजिस्ट्रेशन के लिए दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: अपनी जानकारी दर्ज करें और फीस जमा करें।
Step 5: फाइनल सब्मिट कर अपने पास सेव कर लें।

निर्धारित योग्‍यताएं और वेतनमान

भर्तियां कुल 60 अलग-अलग पदों पर की जानी हैं। सभी के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा अलग-अलग है। सभी पदों को 4 स्‍केल में बांटा गया है जिसके आधार पर वेतन मिलेगा। वेतनमान इस प्रकार है।

स्केल I - 36,000 - 63,840 रुपये महिना
स्केल II - 48,170 - 69,810 रुपये महिना
स्केल III - 63,840 - 78,230 रुपये महिना
स्केल IV - 76,010 - 89,890 रुपये महिना

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com