इंडियन बैंक : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें...

By: Rajesh Mathur Sun, 07 July 2024 5:34:09

इंडियन बैंक : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें...

इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 102 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी इंडियन बैंक की वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-I, II, III, IV के पदों जैसे-आईटी/कम्प्यूटर ऑफिसर, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, इंडस्ट्रियल डवलपमेंट ऑफिसर और एचआर ऑफिसर के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आवेदन प्रक्रिया 29 जून से जारी है। लास्ट डेट 14 जुलाई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इंडियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर साइंस/बीई/बीटेक/एमबीए/सीए व अन्य संबंधित योग्यताएं रखनी चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि की शर्तें अलग-अलग हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

इंडियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, एसएसएलसी की अंक सूची और पदानुसार मांगे गए डॉफ्यूमेंट और पासपोर्ट साइज के फोटो देना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

- इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए डायरेक्ट एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर आवदेन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# एगलेस आटा केक : इसे खाकर मुंह से अपने आप निकल पड़ेगा वाह भाई वाह! खास बन जाएगा दिन #Recipe

# हाथरस भगदड़: UP न्यायिक पैनल ने कहा, भोले बाबा सहित स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी

# विवादों से घिरी NEET-UG 2024 परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर कल सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

# अपनी मां को दिया जसप्रीत बुमराह ने T20 विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार

# राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ से कहा: हाथरस भगदड़ पीड़ितों के लिए मुआवज़ा बढ़ाएँ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com