बिना लिखित परीक्षा 10वीं पास पाएं सरकारी नौकरी, GDS की 40,889 वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 Jan 2023 11:27:56

बिना लिखित परीक्षा 10वीं पास पाएं सरकारी नौकरी, GDS की 40,889 वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर 40 हजार से ज्यादा रिक्तियों पर आवेदन मांगे हैं। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) क्लास में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवारों और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस जॉब (GDS Recruitment) नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक, इंडिया पोस्ट में ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) पदों पर कुल 40,889 रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हुए हैं। योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है और एप्लीकेशन करेक्शन का मौका 17 से 19 फरवरी 2023 को मिलेगा।

राज्यवार खाली पदों की डिटेल्स इस प्रकार है

उत्तर प्रदेश - 7987
उत्तराखंड - 889
बिहार - 1461
छत्तीसगढ - 1593
दिल्ली - 46
राजस्थान - 1684
हरयाणा - 354
हिमाचल प्रदेश - 603
जम्मू/कश्मीर - 300
झारखंड - 1590
मध्य प्रदेश - 1841
केरल - 2462
पंजाब - 766
महाराष्ट्र - 2508
उत्तर पूर्वी - 551
ओडिशा - 1382
कर्नाटक - 3036
तमिल - 3167
तेलंगाना - 1266
असम - 407
गुजरात - 2017
पश्चिम बंगाल - 2127
आंध्र प्रदेश - 2480

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी? (TRCA Slab)

ब्रांच पोस्ट मास्टर: 12,000 रुपये से 29,380 रुपये तक
एबीपीएम/ डाक सेवक: 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक

GDS पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। ग्रेड/अंकों वाली मार्कशीट के मामले में, अंकों की गणना ग्रेड और अंकों को गुणन कारक (9.5) के साथ अधिकतम अंकों या ग्रेड के रूप में 100 के रूप में करके की जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2023 Notification

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com