इस यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं नौकरी तो इन 27 पदों के लिए आवेदन करने में नहीं करें देर

By: Rajesh Mathur Tue, 13 Aug 2024 6:22:21

इस यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं नौकरी तो इन 27 पदों के लिए आवेदन करने में नहीं करें देर

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) में नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इसके तहत असिस्टेंट के 15 और असिस्टेंट फाइनेंस के 12 पद हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट imu.edu.in पर जाकर 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई, कोचीन, बैंगलोर, मुंबई, भोपाल और जयपुर में होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट फाइनेंस पद के लिए कॉमर्स/गणित/सांख्यिकी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय 1000 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा। इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम लिया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा। साथ ही एक स्टेज पास करने वाला ही अगली स्टेज में जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.imu.edu.in/पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्ति विज्ञापन खोजें।
- नौकरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जांच करें।
- आवेदन पत्र भरना शुरू करने से पहले अंतिम तिथि को ध्यानपूर्वक जांच लें।
- अब इस पेज पर नीचे “ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” दिया गया है।
- अपने ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड कैप्चर करें।
- यदि आप पात्र हैं तो आवेदन पत्र को बहुत सावधानी से और बिना किसी त्रुटि के सही ढंग से भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर की सभी स्कैन की गई प्रतियां उचित आकार और प्रारूप में अपलोड करें।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी दर्ज किए गए विवरणों को एक बार फिर से जांचें और आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन पत्र संख्या/पावती संख्या प्राप्त करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# क्या आपका पार्टनर भी हैं एनपीडी का शिकार, ऐसे करें डील

# Indian Bank : 300 पदों पर भर्ती के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें...

# बादाम के पेड़ों के साथ हर अवसर को बनाएं खास, सालों से लोगों का दिल जीत रही है यह मिठाई #Recipe

# आपके पास नहीं है मेकअप का टाइम, ले इन टिप्स की मदद, दिखें खूबसूरत

# IFFM 2024: YRF के 50 साल पूरे होने का रानी मुखर्जी ने मनाया जश्न, आस्ट्रेलियाई संसद में जारी किया यश चोपड़ा पर स्मारक डाक टिकट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com