IIT धनबाद : इन 82 पदों के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया, चयन होने पर मिलेगा लाखों में वेतन
By: Rajesh Mathur Thu, 02 Jan 2025 5:36:36
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) धनबाद की ओर से स्पेशल ड्राइव के तहत प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitism.ac.in/पर एक्टिव है। लास्ट डेट 31 जनवरी है। सभी पदों पर चयनित शिक्षकों को शुरुआत में 3 साल के लिए अनुबंधित किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 82 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से एससी वर्ग के लिए 28, एसटी वर्ग के लिए 14 और ओबीसी (NCL) के लिए 40 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने प्रथम श्रेणी में पीएचडी किया हो और साथ ही अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। अनरिजर्व कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी एवं ओबीसी वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
मिलेगा इतना वेतन
इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन 70900 रुपए, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I को न्यूनतम वेतन 1,01,500 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर को न्यूनतम वेतन 1,39,600 रुपए और प्रोफेसर को न्यूनतम वेतन 1,59,100 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iitism.ac.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन में जाकर फैकल्टी रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद New User Click Here To Register पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट : नाश्ते के रूप में है सुपरहिट डिश, लंच बॉक्स के लिए हेल्दी ऑप्शन #Recipe
# राइस कटलेट : स्नैक्स के तौर पर करें सर्व, बच्चे हो या बड़े सभी को भाता है इसका स्वाद #Recipe
# महाकुंभ 2025: फ्लाइट, ट्रेन या बस? प्रयागराज पहुंचने के लिए पूरी जानकारी यहां
# WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! भारत में सभी यूजर्स को मिली UPI पेमेंट की अनुमति