IAF : अग्निवीरवायु के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी
By: Rajesh Mathur Tue, 07 Jan 2025 6:09:42
भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (7 जनवरी) से शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inके माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी है। परीक्षा साल में एक बार और ऑनलाइन आयोजित की जाती है। परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी। आवेदन अविवाहित पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकती हैं। यह भर्ती चार साल के लिए होती है। इसके बाद 25 फीसदी की वायुसेना में परमानेंट भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों। आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि कोई उम्मीदवार सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय अभ्यर्थियों को जीएसटी सहित 550 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयन
आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, अनुकूलन क्षमता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर अग्निवीरवायु इंटेक 01/2026 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# महाकुंभ 2025: 'अनाज वाले बाबा' की अनूठी पहल, अपनी अनोखी शैली से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
# भारत में 4 नए ऑडियो प्रोडक्ट के साथ लॉन्च होने वाला है Realme Neo 7
# राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा
# चोट के बावजूद मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का पूर्णकालिक कप्तान बनाने का किया समर्थन