HSSC : फिर से मांगे 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

By: Rajesh Mathur Sat, 29 June 2024 5:55:46

HSSC : फिर से मांगे 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर CET का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के आवेदन फिर से मांगे हैं। 29 जून से 8 जुलाई तक इस भर्ती के लिए आवदेन किया जा सकता है। दरअसल सामाजिक और आर्थिक आधार पर 5 नंबर बोनस अंक देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद 25 जून को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के ग्रुप सी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया था।

CET रिजल्ट बिना बोनस अंकों के जारी हुआ। अब CET योग्य उम्मीदवारों को अपने CET पंजीकरण संख्या का उपयोग करके फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। पहले आवेदन 20 फरवरी से 28 मार्च तक लिए गए थे। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से ऐसा करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक उनका सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया दावा उनके आवेदन से हटा दिया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

HSSC ने फरवरी में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 6000 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें 5000 पद पुरुष और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पुरुषों के 5000 पदों में आरक्षण गैर-ईएसएम ईएसपी : जनरल के 1800, एससी के 900, बीसीए के 700, बीसीबी के 400, ईडब्ल्यूएस के 500, ईएसएम-जीईएन के 350, ईएसएम-एससी के 100, ईएसएम-बीसीए के 100 और ईएसएम-बीसीबी के 150 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो। उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकार ने भर्ती में देरी व कोरोना के चलते आयु में 3 साल की छूट दी है। हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। यानी आयु सीमा में छूट मिलने के बाद अब 28 वर्ष तक के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष रहेगी। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष रहेगी।

ऐसे होगा चयन

CET के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित हैं। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhssc.gov.inपर विजिट करें।
- इसके बाद पब्लिक नोटिस में जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- अब इसमें दिए गए https://adv062024.hryssc.com/ लिंक पर क्लिक करें।
- नए पोर्टल पर अब आपको न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
- पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी रजिस्टर्ड कैंडिडेट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

ये भी पढ़े :

# JSSC : इन 510 रिक्त पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

# खीरे का रायता : पाचन से है इसका खास नाता, स्वाद के मामले में भी किसी मात नहीं खाता #Recipe

# वर्ल्डवाइड छाई Kalki 2898AD, दो दिन में कमाई 298.5 करोड़, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन आई 48% की गिरावट

# झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा, ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

# दिल्ली बारिश: निर्माणाधीन बेसमेंट में फंसे 3 मजदूरों के शव बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com