
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 615 विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। आवेदन की लास्ट डेट 16 सितंबर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स/इकोनॉमिक्स में से एक विषय के साथ डिग्री होनी चाहिए। हिंदी की फंक्शनल नॉलेज और टाइपिंग व कैलकुलेटिंग ऑपरेशन की नॉलेज भी जरूरी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 16 सितंबर 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना जरूरी है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। पेमेंट मोड ऑनलाइन ही होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। इन सभी में प्रदर्शन आंका जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/पर जाएं।
- “New Registration” पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और “Apply Online” सेक्शन में जाएं।
- जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें और फॉर्म को ध्यान से भरें।
- अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (निर्धारित फॉर्मेट में)।
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- पूरी जानकारी चेक करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
- अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।














