भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक और पशुधन फार्म संचालन सहायक सहित अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइटwww.bharatiyapashupalan.comपर एप्लाई कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2152 पद भरे जाएंगे। इनमें पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के 362, पशुधन फार्म निवेश सहायक के 1428 और पशुधन फार्म संचालन सहायक के 362 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए 12वीं और पशुधन फार्म संचालन सहायक के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो पशुधन फार्म निवेश अधिकारी के लिए यह 21-45 वर्ष, पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए यह 21-40 वर्ष और पशुधन फार्म संचालन सहायक के 18-40 वर्ष है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। इसे क्लियर करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रोसेस की जाएगी। एग्जाम और इंटरव्यू 50-50 नंबर के होंगे। उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। वेतन पर नजर डालें तो पशुधन फार्म निवेश अधिकारी को 38200 रुपए, पशुधन फार्म निवेश सहायक को 30500 रुपए और पशुधन फार्म संचालन सहायक को 20000 रुपए प्रति महीना मिलेंगे।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइटwww.bharatiyapashupalan.comपर जाएं।
- इसके बाद ऑनलाइन एप्लाई पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी को सही से पढ़ लें। इसके बाद सारी डिटेल्स भर लें।
- आखिरी में आवेदन की फीस सबमिट करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।