BHU : रिसर्च और नॉन-टीचिंग के 43 पदों के लिए इस दिन तक करें आवेदन, यहां देखें डिटेल

By: Rajesh Mathur Fri, 10 Jan 2025 5:44:00

BHU : रिसर्च और नॉन-टीचिंग के 43 पदों के लिए इस दिन तक करें आवेदन, यहां देखें डिटेल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने रिसर्च और नॉन-टीचिंग पदों के लिए साल 2025 में 43 नई भर्तियां शुरू की हैं। मिर्जापुर के साउथ कैंपस बरकछा में ये पद सीनियर और जूनियर साइंटिस्ट समेत विभिन्न नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bhu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों का उद्देश्य इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत साउथ कैंपस में गेहूं, चावल, दाल, सरसों और बीज पर रिसर्च को बढ़ावा देना है।

ये है पोस्ट डिटेल

नियुक्तियों में टीचिंग स्टाफ के लिए मैटर स्पेशलिस्ट, जूनियर पैथोलॉजिस्ट और मेज ब्रीडर जैसे पद शामिल होंगे। नॉन-टीचिंग स्टाफ में सपोर्टिंग स्टाफ, प्रोग्राम असिस्टेंट, और फार्म मैनेजर जैसे पद शुमार हैं। भर्ती अधिकतम 5 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

लेवल-14 पदों के लिए पीएचडी के साथ 10 साल का अनुभव आवश्यक है, जबकि लेवल-13ए के लिए 8 साल का अनुभव और लेवल-10 के लिए एमएससी या पीएचडी की योग्यता मांगी गई है। निचले लेवल के पदों पर 12वीं और बीएससी/एमएससी की योग्यता की आवश्यकता होगी। नॉन-टीचिंग पदों के लिए आयु सीमा जनरल वर्ग के लिए 18-30 साल, ओबीसी के लिए 18-33 साल, और एससी/एसटी के लिए 18-35 साल है। टीचिंग पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट 6 फरवरी तक है, जबकि हार्ड कॉपी 11 फरवरी तक BHU के होलकर भवन में जमा कराई जानी चाहिए। साइंटिस्ट पद के लिए आवेदन का शुल्क 1000 और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 500 रुपए देने होंगे।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों को 9 श्रेणियों में बांटा गया है, जिनका वेतनमान पे-बैंड लेवल 4 से लेकर एकेडमिक लेवल 14 तक है। इनका वेतन 25,500 रुपए से 81,000 रुपए और 1,44,200 से 2,18,200 रुपए तक हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में वक्फ बोर्ड का क्या काम? साक्षी महाराज ने मौलाना रजवी के बयान पर किया पलटवार

# महाकुंभ 2025: मेले में अपनों से जुदा होने का डर नहीं, AI कैमरे करेंगे बिछड़े श्रद्धालुओं को ढूंढने में मदद

# वेतन धोखाधड़ी: Apple ने भारतीयों सहित 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

# दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 इस तारीख से होगा बंद, DIAL ने बताई वजह

# PM मोदी ने राजनीति में सफलता के लिए बताया मंत्र, Mission, not Ambition

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com