बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 172 पदों के लिए निकाली गई है वेकेंसी, आवेदन से पहले जान लें ये बातें

By: Rajesh Mathur Wed, 29 Jan 2025 5:49:05

बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 172 पदों के लिए निकाली गई है वेकेंसी, आवेदन से पहले जान लें ये बातें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II, III, IV, V, VI एवं VII के तहत ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 172 वेकेंसी हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज बुधवार (29 जनवरी) से शुरू हो चुकी है जो 17 फरवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म निरस्त हो जाएंगे। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जहां तक वेतन की बात है तो यह पद के अनुसार 60 हजार से 1 लाख रुपए प्रति माह तक तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbankofmaharashtra.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करेंट ओपनिंग में जाना होगा।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित Application Link पर क्लिक करना होगा।
- अब पहले Don't have an account? Register पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकरपंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# अजमेर में 12वीं पास फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, मरीज़ों को दे रहा था दवाइयां और चढ़ा रहा था ड्रिप

# चीज ब्रेड टोस्ट : नाश्ते में बच्चों को मिल जाएगी यह डिश तो हो जाएगी तारीफों की बौछार #Recipe

# महाकुंभ यात्रा से पहले इन हेल्पलाइन नंबरों और ईमेल को रखें अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

# महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट, बॉर्डर पर रोके 2 लाख वाहन, हाईवे पर भारी जाम

# राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13,398 पदों पर भर्ती की घोषणा, इस तारीख से पहले करे आवेदन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com