बैंक में नौकरी करने का सपना होगा साकार, इस बैंक में निकली 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 Dec 2022 2:30:04
बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 500 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 118 रुपये है। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर 2022 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवल ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) - 3 पद
चीफ मैनेजर - 23 पद
जनरलिस्ट ऑफिसर: 500 पद
फॉरेक्स/ट्रेजरी ऑफिसर: 25 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 551 पद
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अच्छा खासा अनुभव भी मांगा गया है। योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए डिटेल्ड नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा शामिल है। सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के आधार पर 1:4 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों से तैयार योग्यता सूची के आधार पर होगा।