कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने ASRB NET 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) के करीब 600 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों को कृषि अनुसंधान सेवा, विषय वस्तु विशेषज्ञ और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पदों पर नियुक्ति मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल से ASRB की आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 21 मई है। प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 2 से 4 सितंबर और मुख्य परीक्षा की तारीख 7 दिसंबर है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के तहत 582 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) के लिए 458 पद, विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS-T6) के लिए 41 पद और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO-T6) के लिए 83 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। नेट परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए जबकि इसके लिए अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है। एसएमएस/एसटीओ पदों के लिए आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
एएसआरबी नेट के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए और SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए है। एएसआरबी एआरएस के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवार के लिए 1000 रुपए, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 800 रुपए, SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर के लिए निशुल्क है। एसएमएस और एसटीओ (T6) के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवार को 1000 रुपए और ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 800 रुपए का भुगतान करना होगा। SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के लिए कोई चार्ज नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटasrb.org.inपर जाएं।
- होमपेज पर "ASRB NET 2025 एप्लीकेशन" लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी इच्छित परीक्षा (ARS/SMS/STO) का चयन करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।