AIASL : 3256 रिक्त पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन
By: Rajesh Mathur Wed, 03 July 2024 5:35:52
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में हैंडीमैन, सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 12 से 16 जुलाई तक होगा। पात्र अभ्यर्थी इन तिथियों में निर्धारित पते पर जाकर भर्ती में शामिल हो सकते हैं। विभिन्न पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय की गई है।
ये हैं इंटरव्यू डेट्स और प्लेस
इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 12, 13, 14, 15, 16 जुलाई को किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक लिए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहार पुलिस स्टेशन के पास, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल 2, गेट नंबर 5, सहार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई पर उपस्थित होना होगा।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 3256 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
टर्मिनल मैनेजर-यात्री – 02
उप टर्मिनल प्रबंधक-यात्री – 09
ड्यूटी मैनेजर-यात्री – 19
ड्यूटी ऑफिसर-यात्री – 42
जूनियर अधिकारी-ग्राहक सेवा – 45
रैंप मैनेजर – 02
उप रैंप मैनेजर – 06
ड्यूटी मैनेजर-रैंप – 40
जूनियर अधिकारी-तकनीकी – 91
टर्मिनल मैनेजर-कार्गो – 01
उप. टर्मिनल मैनेजर-कार्गो – 03
ड्यूटी मैनेजर-कार्गो – 11
ड्यूटी ऑफिसर-कार्गो – 19
जूनियर ऑफिसर-कार्गो – 56
पैरा मेडिकल सह ग्राहक सेवा कार्यकारी – 03
रैंप सेवा कार्यकारी – 406
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर – 263
हैंडीमैन (पुरुष) – 2216
यूटिलिटी एजेंट (पुरुष) - 22
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन को इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।
ये भी पढ़े :
# बेंगलुरू : बहू घर छोड़कर चली गई, बुजुर्ग दंपत्ति ने की आत्महत्या
# तमिलनाडु : पैकेट में बांटी गई शराब पीने से 3 लोग बीमार, एक की हालत गम्भीर