भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ग्रेजुएट लोगों के लिए कनिष्ठ कार्यपालक के पदों पर भर्ती निकाली है। एएआई ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार समाचार के अंक 49/84 के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 निर्धारित है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत कनिष्ठ कार्यपालक के कुल 83 पदों को भरा जाएगा। इसमें कनिष्ठ कार्यपालक (अग्निशमन सेवाएं) के 13, कनिष्ठ कार्यपालक (मानव संसाधन) के 66 और कनिष्ठ कार्यपालक (राजभाषा) के 4 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ कार्यपालक (अग्निशमन सेवाएं) के लिए फायर इंजीनियरिंग/मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए। कनिष्ठ कार्यपालक (मानव संसाधन) के लिए ग्रेजुएशन के साथ MBA या समकक्ष (2 साल का कोर्स) जिसमें HRM/HRD/PM & IR/श्रमिक कल्याण में विशेषज्ञता हो। कनिष्ठ कार्यपालक (राजभाषा) के लिए हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हो और ग्रेजुएशन लेवल पर हिंदी या अंग्रेजी विषय हो। साथ ही 2 साल का ट्रांसलेशन एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
ये है आयु सीमा
आवेदकों की आयु 18 मार्च 2025 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, दिव्यांग, एएआई में 1 वर्ष की अप्रेंटिस पूरी कर चुके अभ्यर्थी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन जैसे चरण होंगे। इसके अलावा उम्मीदवार को चिकित्सा परीक्षण से भी गुजरना होगा।
मिलेगा इतना वेतन
चयनित होने पर उम्मीदवारों को 40000 से लेकर 1,40,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। मूल वेतन के अतिरिक्त महंगाई भत्ता, मूल वेतन के 35% की दर से अनुबल्धियां, मकान किराया भत्ता और अन्य लाभ शामिल हैं।
ऐसे करें आवदेन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aai.aero/पर जाएं।
- होमपेज पर “AAI Junior Executive Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी डिटेल्स भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।