AAI : जूनियर असिस्टेंट के 89 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन से पहले ये बातें जान लें उम्मीदवार

By: Rajesh Mathur Fri, 20 Dec 2024 6:30:09

AAI : जूनियर असिस्टेंट के 89 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन से पहले ये बातें जान लें उम्मीदवार

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 89 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर से AAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 28 जनवरी तक खुली रहेगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

एएआई जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेज) भर्ती 2024 के लिए या तो मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर इंजीनियरिंग में 3 साल नियमित डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए या 12वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस या 1 नवंबर 2024 से कम से कम 1 साल पहले जारी किया गया वैध मीडियम वाहन लाइसेंस या 1 नवंबर 2024 से कम से कम 2 साल पहले जारी किया गया वैध लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2024 तक 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।

मिलेगी इतनी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 31000 रुपए से लेकर 92000 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन 19 दिसंबर को जारी किया गया और परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- एएआई की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aai.aero/पर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल और कॉन्टेक्ट इन्फोर्मेशन प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करें।
- एक बार यह हो जाने पर फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़े :

# Google में छंटनी: कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए CEO सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की

# कर्नाटक के मंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता सीटी रवि को मिली जमानत

# तेलंगाना उच्च न्यायालय ने 30 दिसंबर तक KTR की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

# CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने प्रमोशनल इवेंट में RCB पर किया कटाक्ष, वीडियो वायरल

# BCCI जनवरी में बुलाएगा विशेष आम बैठक, जय शाह के स्थान पर चुना जाएगा नया अध्यक्ष

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com