घर पर ही बनाना चाहते हैं रेस्तरां जैसा White Sauce Pasta, जानें तरीका #Recipe

By: Ankur Mon, 08 Aug 2022 08:08:06

घर पर ही बनाना चाहते हैं रेस्तरां जैसा White Sauce Pasta, जानें तरीका #Recipe

जब भी कभी घर पर पास्ता बनाने की बात आती हैं तो आसानी से बनने वाला रेड सॉस पास्ता बनाया जाता हैं और व्हाइट सॉस पास्ता को नजरअंदाज किया जाता हैं क्योंकि लोगों की शिकायत होती हैं कि इसमें वह कंसिंस्टेंसी नहीं मिल पाती हैं जो रेस्तरां में होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए White Sauce Pasta बनाने की ऐसी Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आप घर पर एकदम परफेक्ट पास्ता बना पाएंगे। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- 2 कप पास्ता (उबला हुआ)
- 2 टेबलस्पून मैदा
- 2 कप दूध
- 2 टेबलस्पून बटर
- डेढ़ चम्मच ड्राइड हर्बस
- 1/2 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टीस्पून लहसुन (बारीक कटा हुआ)
- 1/4 कप ग्रीन शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
- 1/4 पीली शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
- 1/4 लाला शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)
- 1/4 कप ब्रोकोली (कटी हुई)
- 1 टीस्पून चीली फ्लेक्स
- 2 चुटकी काली मिर्च
- नमक स्वादानुसार

white sauce pasta recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में दूध, मैदा और नमक डालकर अच्छे से घोलकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इसे साइड में रख दें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन में बटर डालकर गर्म करें।
- फिर इसमें लहसुन डालें और कुछ देर तक भूनें।
- अब इसमें तीनों तरह की शिमला मिर्च डालकर मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। फिर इसमें ब्रोकोली डालकर कुछ देर तक और पकाएं।
- अब इसमें तैयार मिश्रण डालें साथ ही इसमें चीली फ्लेक्स, मिक्सड हर्बस, चीज, नमक लकर अच्छे से मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें उबला हुआ पास्ता मिलाएं और मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- तैयार है व्हाइट सॉस पास्ता।सर्विंग प्लेट में निकालकर ऊपर से काली मिर्च छिड़ककर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com