हर किसी को पसंद आएगा टमाटर का शोरबा, डिनर से पहले भी कर सकते हैं सेवन #Recipe
By: Ankur Sat, 01 Oct 2022 7:04:49
शोरबा अर्थात सूप का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता हैं। इसे आप डिनर या लंच से पहले करते हैं तो यह भूख बढ़ाने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं टमाटर का शोरबा बनाने की रेसिपी। इसे बनाने के लिए टमाटर के साथ ही लहसुन, धनिया पत्ती सहित अन्य चीजों का प्रयोग किया जाता है। इसे बनाने में कम मेहनत लगती हैं और तैयार भी झटपट हो जाता है। जानते हैं इसकी रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
टमाटर - 3-4
बेसन - 1 टी स्पून
जीरा - 1 टी स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर - 1/2 टी स्पून
काली मिर्च कुटी - 1/4 टी स्पून
हल्दी - 1/4 टी स्पून
लौंग - 2
धनिया पत्ती - 2 टेबलस्पून
तेजपत्ता - 2
इलायची - 2
तेल - 3 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
बनाने की विधि
टमाटर का शोरबा बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोएं और फिर उन्हें पोछकर टुकड़े कर लें। अब एक कढ़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो जीरा, लौगं, इलायची, तेजपत्ता और दालचीनी डालकर सभी मसालों को कुछ देर तक भूनें। इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें। इसे तब तक भूनना है जब तक पेस्ट की कच्ची सुगंध खत्म न हो जाए।
अब इन मसालों में 1 चम्मच बेसन डालें और इसे तब तक रोस्ट करें जब तक कि बेसन का रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए। इसके बाद इसमें टमाटर और धनिया डालकर मिक्स करें। अब टमाटर को तब तक पकने दें जब तक कि ये नरम न हो जाएं। इसमें 3-4 मिनट का वक्त लग सकता है। इस बीच इस मिश्रण में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और कुटी काली मिर्च डालकर मिला दें। फिर स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें।
ये भी पढ़े :
# International Coffee Day : इस तरह बनाए रेस्टोरेंट जैसी परफेक्ट कॉफी #Recipe
# संडे स्पेशल में बनाना चाहते हैं नॉनवेज, लाजवाब चिकन मंचूरियन बनेगा बेहतरीन ऑप्शन #Recipe