बिना तले कूकर में भी बनाएं जा सकते हैं समोसे, जानें इसका तरीका #Recipe

By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 4:37:00

बिना तले कूकर में भी बनाएं जा सकते हैं समोसे, जानें इसका तरीका #Recipe

आजकल सभी सेहतमंद आहार लेना पसंद करते है जिसके चलते फ्राइड फूड से दूरी बनाते हैं। लेकिन समोसा ऐसी चीज हैं जिसे देखकर हर किसी का खाने का मन हो उठता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बिना तले कूकर में समोसा बनाए की रेसिपी। आपको सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच हैं कि कुकर में भी समोसा बनाया जा सकता हैं, वो भी बिना तले। इस समोसे का बेहतरीन स्वाद लेना हर कोई पसंद करेगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप मैदा
- 2-4 उबले आलू
- 1 कप पनीर
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- 1/4 टीस्पून गरम मसाला
- नमक स्वादानुसार
- घी

samosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर नरम आटा गूंद लें।
- एक दूसरे बाउल में आलू, पनीर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक डालकर मिक्स कर स्टफिंग तैयार कर लें।
- अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें।
- एक लोई को पूरी जितना बेलकर स्टफिंग का एक चम्मच इसमें रख दें और समोसे की शेप में तिकोना मोड़ कर पैक कर दें।
- अब प्रेशर कूकर में नमक डालकर एक जाली स्टैंड रखें और कूकर का ढक्कन बंद कर इसे 10 मिनट तक गरम होने दें।
- एक प्लेट पर घी लगाकर चिकना कर लें।
- अब समोसे पर हल्का घी लगाकर इन्हें चिकना कर घी लगी प्लेट पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें।
- 10 मिनट बाद कूकर का ढक्कन हटाकर समोसे की प्लेट को जाली स्टैंड पर रख दें।
- कूकर का ढक्कन लगाकर इसे 15 से 20 मिनट तक सिकने दें।
- तैयार है समोसे। इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर कई दिनों तक खा सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com