वेज हो या नॉनवेज दोनों के साथ ले सकते हैं रुमाली रोटी का मजा, इस तरह बनाएं होटल जैसी #Recipe

By: Ankur Sun, 17 July 2022 10:49:55

वेज हो या नॉनवेज दोनों के साथ ले सकते हैं रुमाली रोटी का मजा, इस तरह बनाएं होटल जैसी #Recipe

जब भी कभी आप रेस्टोरेंट जाते हैं तो आपको वहां कई तरह की रोटी के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से एक हैं रुमाली रोटी जिसे ज्यादातर लोग नॉनवेज के साथ खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि इसे वेज के साथ नहीं खा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको होटल जैसी रुमाली रोटी घर पर ही बनाने की Recipe बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद वेज हो या नॉनवेज दोनों के साथ ले सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

मैदा - 2 कप
गेहूं का आटा - 1/4 कप
दूध - 1 कप
तेल - 2 टेबलस्पून
नमक - स्वादानुसार

rumali roti recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

रुमाली रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा और मैदा डालकर दोनों को मिक्स कर दें। अब इसमें थोड़ा सा नमक डालें और मिला लें। अब आटे में धीरे-धीरे दूध डालते जाएं और उसे गूंथ लें। आटा गूंथने के दौरान तब तक दूध का प्रयोग करें जब तक कि एक चिपचिपा गुथा आटा ना तैयार हो जाए। इसके बाद आटे में 2 टेबलस्पून तेल डालें और फिर लगभग 5 मिनट तक और गूथें। आटे को तब तक गूंथना है जब तक कि ये नॉन स्टिकी ना हो जाए। इसके बाद आटे को 3-4 घंटों के लिए अलग रख दें।

तय समय के बाद आटा लें और उसे एक बार और गूंथ कर छोटी-छोटी लोई बना लें। इसके बाद एक लोई लें और उसमें सूखा मैदा लगाकर बेल लें। ध्यान रहे कि लोई को जितना ज्यादा हो सके पतला बेल लें। बीच-बीच में जरूरत पड़ने पर सूखे मैदे का भी इस्तेमाल करें ताकि रोटी चिपके नहीं। अब मांडा (कड़ाही) लेकर उसे तेज आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।

जब मांडा अच्छे से गर्म हो जाए तो उसे पलट दें और उसके ऊपर थोड़ा सा नमक का पानी छिड़क दें। नमक के पानी का प्रयोग करने से रुमाली रोटी उस पर चिपकेगी नहीं। अब बेली हुई रोटी को लें और उसे दोनों हाथों की मदद से फैलाते जाएं। इसे तब तक फैलाएं जब तक कि ये पारदर्शी ना हो जाए। इसके बाद गरम कड़ाही या मांडे पर रोटी को डाल दें और सेकें। रोटी तब तक पकाना है जब तक कि इसमें बबल्स ना दिखने लगें। इसके बाद इसे पलटकर पकाएं। आखिर में रोटी को फोल्ड कर लें। आपकी स्वादिष्ट रुमाली रोटी बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# संडे स्पेशल में इस तरह बनाए 'बटर चिकन', पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं #Recipe

# बहुत आसानी से बनाया जा सकता हैं हलवाई जैसा मावा पेड़ा, व्रत के दौरान करें सेवन #Recipe

# इवनिंग स्नैकस में बनाए तीखी मिर्ची बज्जी, चाय की चुस्कियों के साथ लें इसका मजा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com