स्वादिष्ट और क्रंची स्नैक्स Potato Cheese Sticks के साथ लें मौसम का मजा #Recipe
By: Ankur Wed, 20 July 2022 08:05:49
मानसून के इस सीजन में बरसात की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ हैं और तपन कम हो चुकी हैं। ऐसे में सभी इस मौसम का हर तरह से लुत्फ उठाना चाहते हैं। कई लोगों को तो बारिश आते ही पकौड़ों की चाहत हो उठती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए Potato Cheese Sticks बनाने की ऐसी Recipe लेकर आए हैं, जिसके स्वाद के आगे आप पकौड़े भी भूल जाएंगे। आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में...
आवश्यक सामग्री
आलू - 5-6 (उबले हुए)
नमक - स्वादअनुसार
मैदा - 100 ग्राम
चिली फ्लेक्स - 2 चम्मच
गर्म मसाला -1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
ब्रेड क्रम्बस - 1 कप (कटा हुआ)
गर्म मसाला - 1/2 चम्मच
हल्दी - 1 चम्मच
तेल - 3 चम्मच
चीज - 1 कप (टुकड़ों में कटा हुआ)
बनाने की विधि
- सबसे पहले आप आलू को छिलकर किसी बाउल में डाल दें।
- फिर इसे अच्छे से मैश कर लें। मैश करके इसमें चिली फ्लेकस, गर्म मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिला लें।
- इसके बाद सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके 30 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
- तय किए गए समय के बाद फ्रिज में से निकालें और इसमें चीज मिला लें।
- चीज को अच्छे से मिक्स करके इसमें मैदा डाल दें।
- मैदे को सारे मिश्रण के साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
- मिश्रण की छोटे-छोटे आकार की लोइयां बना लें।
- एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके स्टीक्स को डाल दें।
- स्टीक्स जैसे ही ब्राउन होने लगे तो उसे एक प्लेट में निकाल लें।
- आपके स्वादिष्ट पोटेटो चीज स्टीक्स बनकर तैयार हैं। सॉस के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# नहीं होंगे रात के बचे हुए चावल बर्बाद, इस तरह बनाए टेस्टी Lemon Rice #Recipe