पिज़्ज़ा सैंडविच के साथ बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

By: Ankur Fri, 25 Mar 2022 07:48:12

पिज़्ज़ा सैंडविच के साथ बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

अधिकतर बच्चों के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं और वे घर पर बैठकर छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। ऐसे में बच्चों का दिन और भी स्पेशल तब बन जाता हैं जब उन्हें खाने में उनका पसंदीदा व्यंजन मिल जाता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसके साथ आप बच्चों के चहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- 2 ब्रेड
- 2 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस
- 3 स्लाइसेस प्याज़
- 3 स्लाइसेस टमाटर
- 4 ऑलिव्स (गोलाई में कटे हुए)
- 3 जलापिनो (गोलाई में कटे हुए)
- आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स

pizza sandwich recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

- आधा टीस्पून मिक्स हर्ब
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- ब्रेड की 2 स्लाइस पर पिज्जा स़ॉस लगाएं।
- एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, ऑलिव्स, प्याज़ और जलापिनो के स्लाइस रखें।
- इसके ऊपर चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब और चीज़ डालकर दूसरी स्लाइस से कवर करते हुए सैंडविच को हल्का सा दबाएं।
- सैंडविच पर दोनों तरफ से बटर लगाकर गरम तवे पर सुनहरा होने तक सेंक लें।
- तिकोना काटकर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com