इस तरह घर पर ही बनाए बाजार जैसा पनीर पिज्जा, बच्चों के चहरे पर आ जाएगी मुस्कान #Recipe

By: Ankur Sat, 06 Aug 2022 10:23:45

इस तरह घर पर ही बनाए बाजार जैसा पनीर पिज्जा, बच्चों के चहरे पर आ जाएगी मुस्कान #Recipe

पिज्जा का नाम आते ही बच्चों के चहरे पर मुस्कान आ जाती हैं। पिज्जा खाने का जब भी मन होता हैं तो लोग बाहर रेस्टोरेंट में चले जाते हैं या ऑनलाइन आर्डर कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिज्जा को बड़ी आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पनीर पिज्जा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बाजार जैसा बेहतरीन स्वाद देगा। आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 1/2 कप
चीनी - 1 टी स्पून
स्वीट कॉर्न - 2 टी स्पून
ड्राई यीस्ट - 1 टी स्पून
दूध - 1 कप
पनीर - 100 ग्राम
शिमला मिर्च कटी - 1/2
टमाटर गोल कटा - 1
चीज - 2 क्यूब्स
चिली फ्लेक्स - 1 टी स्पून
दही - 2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर - 1/3 टी स्पून
पिज्जा सॉस - 1 टी स्पून

paneer pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

पनीर पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें दूध डालकर उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। जब दूध गुनगुना हो जाए तो उसमें चीनी डाल दें और ड्राई यीस्ट डालकर गैस बंद कर दें। इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें आटा डाल दें। अब यीस्ट वाला दूध डालते हुए नरम आटा गूंद लें। इसके बाद आटे को एयर टाइट कंटेनर में डेढ़-दो घंटे के लिए अलग रख दें।

अब पनीर ले और उसके एक इंच के टुकड़े कर लें। अब पनीर के टुकड़ों को दही में लपेट कर एक बाउल में रख दें। इसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। तय समय के बाद आटा लेकर उसे एक बार फिर अच्छे से मसल लें। इसमें चुटकी भर नमक डालकर मिला लें।

अब कड़ाही में पिज्जा बनाने के लिए कड़ाही को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। इसमें स्टैंड रखकर ऊपर हल्का सा तेल लगाकर एल्यूमिनियम की प्लेट रख दें। अब आटे को लें और उसे हथेलियों से दबाते हुए मोटा गोल बेस तैयार कर लें। इसे प्लेट में रख दें और ऊपर से ढककर मीडियम आंच में 10 मिनट तक पकने दें।

जब बेस सिक जाए तो उसके ऊपर पिज्जा सॉस लगा दें। इसके बाद मैरिनेट किया पनीर, टमाटर स्लाइस, स्वीट कॉर्न, चिली फ्लेक्स और कटी शिमला मिर्च डालकर ऊपर से कद्दूकस किया चीज, काली मिर्च का पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर पिज्जा को फिर पकाने के लिए रख दें। अब धीमी आंच पर लगभग आधा घंटे तक पनीर पिज्जा को पकने दें। अब आपका स्वादिष्ट पनीर पिज्जा बनकर तैयार हो चुका है। इसे सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# स्वाद से भरपूर ककड़ी का रायता पहुंचाएगा सेहत को भी फायदा, जानें बनाने का तरीका #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट सेवई उपमा, बनेगा ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com