संडे स्पेशल में बनाए नूडल्स डोसा, मिलेगा साउथ इंडियन डिश को चाइनीज टच #Recipe

By: Ankur Sat, 15 Oct 2022 9:22:15

संडे स्पेशल में बनाए नूडल्स डोसा, मिलेगा साउथ इंडियन डिश को चाइनीज टच #Recipe

कल संडे हैं जिसका सभी पूरे सप्ताह इंतजार करते हैं क्योंकि कोशिश की जाती हैं कि इस दिन घर में कुछ स्पेशल बनाने का प्लान किया जाता हैं। अगर आप कुछ स्पेशल बनाने पर विचार कर रहे हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए नूडल्स डोसा बनाने की रेसिपी। यह आपकी साउथ इंडियन डिश को चाइनीज टच देगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इसे खाना पसंद करेंगे। इसका स्वाद सभी का दिल जीत लेगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

डोसा बैटर - 5 टेबलस्पून
पानी - जरुरत अनुसार
बेकिंग पाउडर - 1 टीस्पून
नूडल्स - 1 बाउल
पत्ता गोभी - 1 बारीक कटी हुई
हरा धनिया - 2 से 3 टेबलस्पून
तेल - 2 से 3 टेबलस्पून
पनीर - 100 ग्राम
शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
मटर - 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च - 1 से 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक - 2 टीस्पून
नींबू का रस - 2 टीस्पून
सोया सॉस - 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार

noodles dosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करें, उसमें अदरक, शिमला मिर्च, मटर, पत्ता गोभी और हरी मिर्च डालकर 2 से 3 मिनट तक सब्जियों को भूनें।
- अब सोया सॉस, नमक, नींबू का रस और काली मिर्च डालकर सब्जियों को अच्छी तरह हिलाएं।
- सब्जियां जब पक जाएं तो न्यूडलस डाल दें।
- आप चाहें तो न्यूडलस को उबालते वक्त 2 से 3 भागों में तोड़ लें।
- न्यूडलस जब पक कर तैयार हो जाएं तो उन्हें ठंडा होने के लिए साइड पर रख दें।
- अब नॉन स्टिक तवे पर बैटर डालकर डोसा तैयार कर लें।
- डोसा बैटर पानी में घोलते वक्त बेकिंग सोडा डालना मत भूलें और साथ ही बैटर को गुनगुने पानी में घोलें न कि ठंडे पानी में।
- इससे डोसा तवे से चिपकेगा नहीं, साथ ही क्रिस्प और क्रंची बनेगा।
- जब डोसा एक तरफ से पक जाए तो न्यूडल्स को डोसे के ऊपर डालकर उसे पैक कर दें।
- नूडल्स उतने ही डालें जितने में डोसा अच्छे से बंद हो सके।
- डोसे को तरीके से रैप करके अब एक बार अच्छी तरह सभी साइड्स की तरफ से सेक लें।
- लिजीए आपका नूडल्स डोसा बनकर तैयार है, इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ एंजॉय करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com