सर्दियों में लें स्वाद और सेहत से भरपूर मिक्स वेजीटेबल सूप का स्वाद #Recipe
By: Ankur Wed, 09 Feb 2022 07:58:54
सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। ऐसे में अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो स्वाद के साथ सेहत भी प्रदान करें। इसलिए आपको फिट और हेल्दी रखने के लिए आज इस कड़ी में हम मिक्स वेजीटेबल सूप बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में...
आवश्यक सामग्री
- आधा कप हरी मटर
- 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1 कद्दूकस की हुई गाजर
- 1/4 कप पत्तागोभी (कद्दूकस की हुई)
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1 टेबलस्पून कार्नफ्लोर (1/4 कप पानी में घोला हुआ)
- 3 टेबलस्पून बटर
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून व्हाइट पाउडर
- 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- नींबू का रस स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
- कड़ाही में 2 टेबलस्पून बटर पिघलाकर अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और सारी कटी हुई सब्ज़ियां डालकर 2 मिनट तक भून लें।
- सब्ज़ियों के नरम होने पर कार्नफ्लोर का घोल, कालीमिर्च पाउडर, व्हाइट पाउडर और नमक डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।
- नींबू का रस, हरा धनिया और 1 टेबलस्पून बटर डालकर गरम-गरम सर्व करें।