डिनर को स्पेशल बनाने का काम करेंगे मेक्सिकन राइस, स्वाद मिलेगा कुछ हटकर #Recipe

By: Ankur Thu, 04 Aug 2022 12:27:28

डिनर को स्पेशल बनाने का काम करेंगे मेक्सिकन राइस, स्वाद मिलेगा कुछ हटकर #Recipe

डिनर में अक्सर राइस बनाए जाते हैं और इसका जायका बढ़ाने के लिए कई बार पुलाव भी बनाया जाता हैं। लेकिन अगर आप फ्राइड, वेज और जीरा राइस खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ हटकर स्वाद लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए मेक्सिकन राइस बनाने की Recipe लेकर आए हैं। मेक्सिकन राइस आपके डिनर को स्पेशल बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

बासमती चावल - 2 कटोरी
लाल शिमला मिर्च - ½ भाग
पिली शिमला मिर्च -½ भाग
हरा शिमला मिर्च - ½ भाग
स्वीट कॉर्न - 1 कप
राजमा - 1 कप
प्याज़ - 2 कटा हुआ
टोमेटो प्यूरी - 1 ½ कप
ऑरेगैनो - 2 टीस्पून
टोमेटो सॉस - 3 टेबल स्पून

mexican rice recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
लहसुन - 4 बारीक कटा हुआ
ऑलिव ऑयल - 3 टेबल स्पून
हरा प्याज़ - 1 लच्छा
धनिया पत्ती - ½ कप
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि


चावल को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। प्याज़ और शिमला मिर्च को छोटे टुकड़ों में काट लें। बड़े बर्तन में ऑयल गर्म करें और उसमें लहसुन और हरी मिर्च डालें। जब लहसुन भुनकर लाल हो जाए, तब इसमें प्याज डालें और धीमी आंच पर प्याज़ को सॉफ्ट होने तक भूनें। जब प्याज़ भुन जाए, तब इसमें भीगे हुए चावल डालें और गैस की आंच तेज़ कर चावल को 2 मिनट तक भूनें। फिर तीनों तरह की शिमला मिर्च, टोमेटो प्यूरी, सॉस डालकर 5 मिनट तक भूनें।

अब चावल में ऑरेगैनो, स्वीट कॉर्न, उबले हुए राजमा डालें और ज़रूरत के अनुसार पानी डालें। चावल को ढककर पकाएं और बीच-बीच में इसे चलाते रहें, ताकि चावल जले नहीं। जब चावल पक जाए, तो गैस बंद कर दें और साफ किए प्याज़ के पत्ते और धनिया पत्ती को काटकर मेक्सिकन राइस में डालें। इस राइस को ऑलिव ऑयल की जगह रिफाइंड ऑयल में भी बना सकते हैं। इस राइस का भरपूर स्वाद लेने के लिए इसे बनाने के तुरंत बाद सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बनाएं ढ़ाबा स्टाइल पंजाबी मसाला छोले, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com