हल्की भूख का एहसास हो तो घर पर ही बनाए मंचूरियन पकोड़ा, सभी को आएगा पसंद #Recipe

By: Ankur Fri, 09 Sept 2022 6:50:28

हल्की भूख का एहसास हो तो घर पर ही बनाए मंचूरियन पकोड़ा, सभी को आएगा पसंद #Recipe

आप सभी ने चाइनीज डिश मंचूरियन का स्वाद तो लिया ही होगा जो आज के समय में एक फेसम स्ट्रीट फूड बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी मंचूरियन पकोडे का स्वाद लिया हैं जिसे दिन के समय हल्की भूख लगने पर भी खाया जा सकता हैं। अगर आप इसे बाजार से लाने का विचार कर रहे हैं, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए मंचूरियन पकोड़ा बनाने की रेसिपी। इसे देखकर बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह में पानी आने लगेगा। सिर्फ 30 मिनट में बनकर यह तैयार हो जाते हैं। चटपटे और कुरकुरे स्नैक्स के तौर पर मंचूरियन पकोड़ा खाया जा सकता हैं। जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

पत्तागोभी कटा - 1 कप
गाजर कद्दूकस - 1/2 कप
हरी प्याज - 1/4 कप
शिमला मिर्च - 1/4 कप
प्याज स्लाइस - 1/2 कप
हरी मिर्च कटी - 1 टी स्पून
लहसुन पेस्ट - 1 टी स्पून
मैदा - 1/2 कप
कॉर्न फ्लोर - 4 टी स्पून
चावल का आटा - 3 टी स्पून
सोया सॉस - 1 टी स्पून
चुकंदर - 1/4 कप
चिली सॉस - 1 टी स्पून
टमाटर केचअप - 1 टी स्पून
विनेगर - 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा - 1 चुटकी
तेल - तलने के लिए
नमक - स्वादानुसार

manchurian pakoda recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

मंचूरियन पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पत्तागोभी, प्याज शिमला मिर्च, चुकंदर, गाजर, हरी प्याज को बारीक काट लें या कद्दूकस कर लें। इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें सारी कटी सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें मैदा, चावल का आटा और कॉर्न फ्लोर डाल दें और सब्जियों के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण में सोया सॉस, टमाटर सॉस, चिली सॉस, लहसुन पेस्ट, बेकिंग सोडा और स्वादानुसार नमक डालें और सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद तैयार मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर उसके गोल-गोल बॉल्स बनाते जाएं और उन्हें एक प्लेट में अलग रखते जाएं। इस तरह सारे मिश्रण से मंचूरियन पकोड़ा बना तैयार कर लें।

अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो कड़ाही की क्षमता के अनुसार मंचूरियन पकोड़ा डालें और उन्हें मीडियम आंच पर फ्राई करें। इन्हें तब तक फ्राई करें जब तक कि मंचूरियन पकोड़ा दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए। इन्हें सुनहरा होने में 3-4 मिनट का वक्त लग सकता है। इसी तरह सारे मंचूरियन पकोड़ा डीप फ्राई कर लें। आखिर में मंचूरियन पकोड़ा टमाटर केचप या चटनी के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com