नहीं पड़ेगी बाजार से मैगी मसाला लाने की जरूरत, इस तरह बनाए मिनटों में घर पर #Recipe

By: Ankur Fri, 29 July 2022 09:35:35

नहीं पड़ेगी बाजार से मैगी मसाला लाने की जरूरत, इस तरह बनाए मिनटों में घर पर #Recipe

मैगी का नाम आते ही बच्चे हो या बड़े सभी के चहरे पर मुस्कान आ जाती हैं जो कि बहुत स्वादिष्ट लगती हैं। मैगी का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं इसका मसाला जिसे आजकल लोग सब्जी और अन्य व्यंजन में भी डालते हैं। इसके लिए सभी बाजार से मैगी मसाला लेकर आते हैं। लेकिन आप चाहे तो आसानी से इसे घर पर ही बना सकते हैं वो भी मिनटों में। आइये हम बताते हैं आपको मैगी मसाला बनाने की Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- 3 बड़ा चम्मच प्याज का पाउडर
- 3 बड़ा चम्मच लहसुन का पाउडर
- ढाई बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
- 10 बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
- 2 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
- डेढ़ चम्मच सोंठ पाउडर
- 3 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स
- 1 बड़ा चम्मच हल्दी
- 2 बड़ा चम्मच जीरा
- 3 बड़ा चम्मच काली मिर्च
- 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
- 3-4 साबुत लाल मिर्च
- 2 बड़ा चम्मच साबुत धनिया

maggi masala recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

- 2 तेजपत्ता
- स्वादानुसार नमक
- एक पैन
- मिक्सर ग्राइंडर
- छलनी

बनाने की विधि

- सबसे पहले जीरा, मेथी दाना, तेजपत्ता, धनिया, साबुत मिर्च, काली मिर्च, 2 घंटे तक धूप में रख दें। ऐसा करने से इनकी नमी खत्म हो जाएगी।
- तय समय बाद मीडियम आंच में एक पैन गरम होने के लिए रखें।
- जब पैन गरम हो जाए तो इसमें सभी साबुत मसाले डालकर 4-5 मिनट तक आंच धीमी करके भून लें।
- फिर इन मसालों को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।
- जब साबुत मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें बारीक पीस लें।
- इस मसाले में प्याज, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, अमचूर, चीनी, सोंठ, हल्दी, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर फिर से बारीक पीस लें। अगर मिक्स में पीस रही हैं तो इसे 25 सेकेंड से ज्यादा न चलाएं।
- इस मसाले को छलनी से छान लें।
- अब जब भी घर में जवे या मैगी बनाएं इस होममेड मैगी मसाले का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े :

# ब्रेकफास्ट में शामिल करें कॉर्न पराठा, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# व्रत में फलाहार के तौर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर पनीर की खीर #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com