घर पर ही बनाए इंस्टैंट पनीर टिक्का, हर कोई करेगा आपकी तारीफ #Recipe

By: Ankur Tue, 09 Aug 2022 10:14:02

घर पर ही बनाए इंस्टैंट पनीर टिक्का, हर कोई करेगा आपकी तारीफ #Recipe

पनीर टिक्का सभी को पसंद होता हैं जिसे बाजार में लोग बड़े चाव से खाते हैं। घर में भी जब इसे बनाया जाता हैं तो कई घंटे इसे मैरिनेट करना पड़ता हैं। लेकिन अगर आपका अचानक इसे खाने का मन हो जाए तो। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इंस्टैंट पनीर टिक्का बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसमें आपको घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- 250 ग्राम पनीर
- 2 बड़े चम्मच टोमैटो सौस
- 2 छोटे चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
- 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच औरिगैनो
- 1 बड़ा चम्मच रिफाइंड ऑइल
- नमक स्वादानुसार

instant paneer tikka recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- पनीर के मोटे चौकोर टुकड़े काट लें।
- एक नौनस्टिक पैन में तेल गरम कर अदरक-लहसुन पेस्ट कुछ सैकंड भूनें।
- अब इस में टोमैटो सौस, लालमिर्च पाउडर, नमक और फिर पनीर के टुकड़े डालें और उलटेंपलटें।
- फिर जब एक तरफ से पनीर के टुकड़े सिंक कर काले होने लगें तो दूसरी तरफ से सेंकें।
- औरिगैनो बुरकें और 2 सैकंड उलटपलट कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# स्नैकस के तौर पर बना सकते हैं सिंधी छोला चाप, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# डायबिटीज मरीजों के लिए परफेक्ट नाश्ता है 'रवा अप्पे', ऐसे बनाकर खाएं #Recipe

# अरबी के पत्तों से बनाएं स्वादिष्ट गुजराती पात्रा, स्नैक्स के तौर पर करें सेवन #Recipe

# रक्षाबंधन पर बनाए पाइनएप्पल का हलवा, खास बनेगा भाई-बहन के प्यार का दिन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com