आम के शौकीन हैं तो जरूर ले गुजराती मैंगो कढ़ी का स्वाद, चाटते रह जाएंगे उंगलियाँ #Recipe

By: Ankur Mon, 17 Apr 2023 2:55:21

आम के शौकीन हैं तो जरूर ले गुजराती मैंगो कढ़ी का स्वाद, चाटते रह जाएंगे उंगलियाँ #Recipe

गर्मियों के इस मौसम को आम के लिए जाना जाता हैं। आम के शौकीन लोगों के हर दिन आम से बने व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गुजराती मैंगो कढ़ी बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो खट्टा-मीठा अनूठा स्वाद देगी। इसका अलग अंदाज आपको पसंद आएगा और स्वाद ऐसा देगा कि आप उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप आम का पल्प
- 1 कप खट्टा दही
- 2 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून तेल
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून मेथीदाना
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर

gujarati mango kadhi recipe,mango kadhi recipe,gujarati cuisine recipe,yogurt-based recipe,sweet and tangy kadhi recipe,mango-flavored recipe,gujarati kadhi recipe,vegetarian recipe,traditional gujarati recipe,easy mango kadhi recipe

- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून राई
- 1/4 टीस्पून हींग पाउडर
- 2-3 साबूत लाल मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- बाउल में बेसन, अदरक, हरी मिर्च और दही मिलाकर फेंट लें।
- पैन में तेल गरम करके मेथीदाना, राई, जीरा, साबूत लाल मिर्च, करीपत्ते और हींग का छौंक लगाएं। हल्दी पाउडर डालकर भून लें।
- दही-बेसन का मिश्रण, आम का पल्प, नमक और 3 कप पानी डालकर 20-25 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
- स्टीम्ड राइस के साथ गरम-गरम मैंगो कढ़ी सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखता है दूध! घर पर ट्राई करें ईजी मिल्कशेक सहित ये 4 ड्रिंक्स

# मीठा नहीं चटपटा हैं दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड 'राम लड्डू' #Recipe

# ब्रेकफास्ट में बनाए ब्रेड स्प्रिंग रोल, दिन की होगी स्वाद भरी शुरुआत #Recipe

# बेबी फूड : पोषक तत्वों से भरपूर है पोहा, शिशुओं के लिए ऐसे तैयार करें ये दो रेसिपी

# चिकन बिरयानी : नॉन वेज खाने के शौकीनों की फेवरेट डिश में से एक, घर पर ऐसे कर सकते हैं तैयार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com