बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए घर पर ही बनाएं फ्रेंच फ्राइज़ #Recipe

By: Ankur Mon, 18 July 2022 7:21:14

बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए घर पर ही बनाएं फ्रेंच फ्राइज़ #Recipe

फ्रेंच फ्राइज़ का नाम सुनते ही बच्चों के चहरे पर मुस्कान आ जाती हैं क्योंकि वे इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। बच्चे तो क्या इसे बड़े भी बहुत चाव से खाते हैं। जरूरी नहीं हैं कि इसे बाहर रेस्टोरेंट से ही लाया जाए, जबकि सस्ते में इसे घर पर ही बनाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको फ्रेंच फ्राइज़ बनाने की Recipe क बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

आवश्यक सामग्री

बड़े आलू - 5-6
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून
तेल - तलने के लिए
ठंडा पानी
नींबू रस - 1 टी स्पून (वैकल्पिक)
नमक - स्वादानुसार

french fry recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

फ्रेंच फ्राइज़ बनाने के लिए सबसे पहले आलू लें और एक-एक कर उनका छिलका उतार लें। इसके बाद आलू को लंबाई में थोड़ा मोटा काट लें। इसके लिए आप वेजिटेबल चॉपर का भी सहारा ले सकते हैं। अब इसके बाद एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी लेकर कटे हुए आलू पानी में डाल दें। पानी को ठंडा करने के लिए उसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इसके बाद आलू को तब तक पानी से धोएं जब तक कि आलू का स्टार्च पूरी तरह से साफ न हो जाए।

जब आलू का स्टार्च पूरी तरह निकल जाए तो उन्हें पानी से निकालकर रसोई के तौलिया पर डालकर ड्राई करें। ऐसा करने से आलू की नमी हट जाएगी। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें आलू के पीसेस डालें और डीप फ्राई करें। आलू को अच्छी तरह से तलने में 6-7 मिनट का वक्त लगेगा। ध्यान रहे की आलू को सुनहरा होने तक फ्राई नहीं करना है।

इसके बाद आलू को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब आलू पूरी तरह से ठंडे हो जाएं तो इन्हें एक बार फिर तेल में डालकर डीप फ्राई करें। इस बार आलू को चलाते हुए सुनहरा भूरा होने तक तलें। इसके बाद प्लेट में निकाल लें। अब फ्रेंच फ्राइज़ में लाल मिर्च पाउडर, नमक और नींबू रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपका स्वाद से भरा फ्रेंच फ्राइज़ बनकर तैयार हो चुका है। इसे टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# डिनर को स्पेशल बनाने के लिए इस बार ट्राई करें पुदीना राइस #Recipe

# चाइनीज डिश का स्वाद बढ़ाने का काम करती हैं शेजवान चटनी, घर पर बनाए इस तरह #Recipe

# दही और क्रीम के इस्तेमाल से बनाए मलाई एग करी, बन जाएंगे इसके स्वाद के दीवाने #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com