इस बार कॉफी नहीं बल्कि बनाए डेलगोना कप केक, बच्चों का वीकेंड बनेगा स्पेशल #Recipe
By: Ankur Sat, 25 Feb 2023 09:35:38
आप सभी ने डेलगोना कॉफी का स्वाद तो लिया ही होगा जिसे सभी पीना पसंद करते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कॉफी नहीं बल्कि डेलगोना कप केक बनाने की रेसिपी लकर आए हैं। यह बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा और उनके वीकेंड को स्पेशल बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसे बनाने के तरीके को...
आवश्यक सामग्री
इंस्टेंट कॉफी - 1 बड़ा चम्मच
मैदा - 1 कप
चीनी - 1/2 कप
गुनगुना दूध - 1/2 कप
गर्म पानी - 2 बड़े चम्मच
रिफाइंड ऑयल - 1/4 कप
बेकिंग पाउडर - 1 छोटा चम्मच
चॉकलेट चिप्स - जरूरत अनुसार
बनाने की विधि
- एक बड़े बाउल में चीनी, इंस्टेंट कॉफी और पानी डालकर बीटर से मीडियम स्पीड पर बीट करें।
- कॉफी का कलर लाइट और फ्लफी होने पर इसमें रिफाइंड ऑयल डालकर बीटर से थोड़ा सा बीट करें।
- अब इसमें गुनगुना दूध डालकर हैण्ड विस्कर या बीटर से मिक्स करें।
- फिर बाउल के ऊपर एक बारीक छन्नी रखकर इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर छानकर डाल लें।
- बैटर को बीटर से अच्छे से बीट करें।
- अब मफिन ट्रे के मोल्ड में मफिन बेकिंग पेपर रखें।
- फिर बैटर को मोल्ड में भर लें।
- ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालकर ट्रे को प्रीहीट ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर रखकर 10 मिनट बेक करें।
- लीजिए आपके डेलगोना कॉफी कप केक बनकर तैयार है।