घर पर ही झटपट तैयार करें बाजार जैसी चटपटी क्रिस्पी कॉर्न चाट #Recipe

By: Ankur Mon, 11 July 2022 08:14:37

घर पर ही झटपट तैयार करें बाजार जैसी चटपटी क्रिस्पी कॉर्न चाट #Recipe

मानसून के दिनों में बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना रहता हैं और जब भी बारिश होती हैं तो कुछ चटपटा खाने का मन तो होता ही हैं। कोशिश की जाती हैं कि कुछ ऐसा बनाया जाए जो कम मेहनत में झटपट तैयार हो जाए और उसका स्वाद सभी को पसंद आए। ऐसे में आप क्रिस्पी कॉर्न चाट ट्राई कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको घर पर ही बाजार जैसी चटपटी क्रिस्पी कॉर्न चाट बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

आवश्यक सामग्री

चावल का आटा - 1/2 कप
कॉर्न - 1 कप
मक्के का आटा - 1/2 कप
नमक - स्वाद अनुसार
जीरा पाउडर - 1/2 चम्मच
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
चिली फ्लैक्स - 1/2 चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
तेल - जरूरतानुसार
गर्निश के लिए - एक नींबू का रस

corn chaat,corn chaat recipe,mansoon recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले कॉर्न को उबाल कर साइड में रख लें। बाउल में कॉर्न डालें और साथ ही चावल, मक्के का आटा और नमक, जीरा पाउडर को जरूरतानुसार पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

- अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और मिक्स की सामग्री डालें और गोल्डन होने तक पकाएं ताकि कॉर्न पर लगी सामग्री अच्छे से पक जाएं। कॉर्न को कुछ देर के लिए ढक दें क्योंकि कई बार यह फट कर बाहर आने लगते हैं।

- गोल्ड ब्राउन होने पर इसे प्लेन पेपर या टिशू पेपर पर निकाल दे ताकि सारा एक्सट्रा ऑयल पेपर सोंक ले।

- अब इसे एक प्लेट में निकालें और इस पर काला नमक, चाट मसाला, चिल्ली फ्लैक्स और नींबू का रस डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

- आपकी चटपटी क्रिस्पी कॉर्न चाट बनकर तैयार है। गार्निश के लिए आप प्याज धनिया पुदीना का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इस तरह बनाए लाजवाब स्वाद देने वाला दही चिकन, सभी चाटते रह जाएंगे उंगलियां #Recipe

# सेहत और स्वाद दोनों का मेल है लौकी के चीले, सिर्फ 20 मिनट होंगे तैयार #Recipe

# बच्चों के लिए बनाना है कुछ टेस्टी ब्रेकफास्ट, सिर्फ 15 मिनट में तैयार करें 'कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न' #Recipe

# बच्चे हो या बड़े सबको पसंद आएगा चॉकलेट सैंडविच, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com