इस बार स्नैक्स में बनाएं कैबेज उड़द दाल वड़ा, हर कोई करेगा इसके स्वाद की तारीफ #Recipe

By: Ankur Fri, 12 Aug 2022 09:26:39

इस बार स्नैक्स में बनाएं कैबेज उड़द दाल वड़ा, हर कोई करेगा इसके स्वाद की तारीफ #Recipe

मॉनसून के इन दिनों में आपने कई बार पकौड़ों का स्वाद लिया होगा। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग के तौर पर कैबेज उड़द दाल वड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह आपके अलग की चाहत को पूरा करेगा और इसके स्वाद से खुश होकर सभी आपकी तारीफ करेंगे। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- 2 कप बारीक़ कटी हुई पत्तागोभी
- आधा कप बेसन
- आधा कप कद्दूकस की हुई गाजर
- आधा कप कटी हुई हरी प्याज़
- 1 कप मसूर दाल
- 1 कप चना दाल
- 5 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

cabbage urad dal vada recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

- हल्दी पाउडर
- गरम मसाला पाउडर
- अमचूर पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- मसूर दाल और चना दाल को पानी में 2 घंटे तक भिगोकर रखें। इसमें से 1/4 कप दाल अलग रख दें।
- मिक्सी में भिगोई हुई दोनों दाल और हरी मिर्च को एक साथ दरदरा पीस लें।
- पिसी दाल में सारी सब्ज़ियां, बेसन, नमक, मसाले और अलग रखी दाल को मिक्स करें।
- कड़ाही में तेल गरम करें।
- गीली हथेली पर 2 टेबलस्पून दाल का पेस्ट रखकर वड़े का शेप दें और गरम तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
- हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही इस तरह बनाए गार्लिक पार्मेसन फ्राइज़, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगा गोभी मंचूरियन का चटपटा स्वाद #Recipe

# सभी के चहरे पर मुस्कान ला देगी पाव भाजी, इस तरह मिलेगा रेस्टोरेंट वाला स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com