नागौरी दाल तड़का से जीत लें दिल सबका, इस राजस्थानी डिश के तो पर्यटक भी हैं दीवाने #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 09 Aug 2023 3:34:45

नागौरी दाल तड़का से जीत लें दिल सबका, इस राजस्थानी डिश के तो पर्यटक भी हैं दीवाने #Recipe

राजस्थान में खाने-पीने की कई सामग्री है, जो पूरे देश के लोगों को दीवाना बना देती है। यहां के स्वाद से तो विदेशी पर्यटक भी अभिभूत हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लजीज राजस्थानी डिश नागौरी दाल तड़का बनाना बताएंगे। वैसे तो दाल हर घर में आए दिन बनती है, लेकिन यह काफी खास है। आपका अगर डिनर में कुछ स्पेशल बनाने का मन है तो बिना ज्यादा मेहनत के नागौरी दाल तड़का बनाई जा सकती है। इसे चावल, रोटी या पराठा के साथ खाकर आपको मजा आ जाएगा।

nagauri dal tadka,nagauri dal tadka ingredients,nagauri dal tadka recipe,nagauri dal tadka special dish,nagauri dal tadka rajasthani dish

सामग्री (Ingredients)

1 कप - मसूर की दाल
आधा कप - मूंग की दाल
1 चम्मच - हल्दी पाउडर
1 चम्मच - जीरा
1 चम्मच - सौंफ
सूखी साबुत लाल मिर्च
धनिया की पत्तियां
2 - बारीक कटे प्याज
कसूरी मेथी
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच - अमचूर पाउडर
2 कप - पानी
नमक स्वादानुसार

nagauri dal tadka,nagauri dal tadka ingredients,nagauri dal tadka recipe,nagauri dal tadka special dish,nagauri dal tadka rajasthani dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मूंग और मसूर की दाल को अच्छी तरह से धोकर करीब आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
- फिर इन दोनों भीगी दाल के पानी को छानकर प्रेशर कुकर में डालें।
- इसमें दो कप पानी, नमक और हल्दी पाउडर डालें। थोड़ा सा तेल डालें और सीटी लगा दें। 2-3 सीटी बजने के बाद गैस की फ्लेम को बंद कर दें।
- अब तड़का लगाने के लिए पैन या कड़ाही लें। उसमे तेल डालकर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो जीरा चटकाएं। सौंफ और साबुत लाल मिर्च भी डालें।
- हींग डालकर बारीक कटा प्याज डालें। अच्छी तरह से सुनहरा होने तक भूनें।
- जब प्याज सुनहरा होने लगे तो इसमे बारीक कटा धनिया, हरी मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च और कसूरी मेथी डालें। साथ में अमचूर पाउडर डालकर पकी हुई दाल मिला दें। -
- अच्छी तरह मिक्स करें और तैयार है नागौरी दाल तड़का। इसे चावल, रोटी या पराठा के साथ गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ‘डॉन 3’ का टीजर देख आप भी हो जाएंगे रणवीर के दीवाने, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 10 साल पूरे होने पर दीपिका...

# मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन, बनाई थी ‘बॉडीगार्ड’, शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत

# बॉबी ने बड़े भाई सनी देओल को ‘गदर 2’ के लिए यूं दी शुभकामनाएं, KRK ने फिल्म को बताया कॉमेडी

# आमिर-रीना के तलाक से डिप्रेशन में चली गई थीं आयरा, सुतापा ने बताया महिलाओं को क्यों अट्रेक्टिव लगते थे इरफान

# हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 647 पोस्ट के लिए मांगे गए हैं आवेदन, इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com