Navratri 2022: नवरात्रि व्रत में स्वस्थ रहने के लिए बनाएं हेल्दी सिंघाड़े के लड्डू #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Apr 2022 5:02:09
नवरात्रि के दिनों को बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दौरान मां दुर्गा के भक्त पूजा करने के साथ उपवास भी करते हैं। लोग नवरात्रि के 9 दिन व्रत रखकर देवी के प्रति आभार प्रकट करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि देवी की कृपा सदैव उन पर बनी रहें। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि पूरे 9 दिन व्रत रखने वाले है तो ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिन्हें खाने से कमजोरी दूर हो। जैसे सिंघाड़े के लड्डू खाने से कमजोरी दूर होती है और आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होती। तो चलिए जानते है कि सिंघाड़े के लड्डू कैसे बना सकते है...
सामग्री
- सिंघाड़े का आटा
- गुड़
- सोंठ पाउडर
- देसी घी
- काजू-बादाम
सिंघाड़े के लड्डू बनाने की विधि
- सबसे पहले सिंघाड़े के आटे को छान लीजिए। अगर सिंघाड़े का आटा थोड़ा मोटा रहेगा तो लड्डू सोंधे बनेंगे।
- गुड़ को अच्छी तरह से फोड़ लीजिए। गुड़ में एक भी गांठ नहीं रहनी चाहिए।
- कटे हुए मेवे को तवे पर हल्का सा भून लीजिए।
- कड़ाही में करीब 150 ग्राम घी गर्म कर लीजिए। आपका करीब 100 ग्राम घी बचा रहेगा, इसका बाद में इस्तेमाल करेंगे।
- गैस की आंच मीडियम करके सिंघाड़े के आटे को अच्छी तरह से भून लीजिए।
- जब आटे से सोंधी खुशबू आने लगे और ये गुलाबी हो जाए तो समझिए की ये भून गया है।
- अब पिटे हुए गुड़ के ऊपर गरम-गरम सिंघाड़े के आटे को इस तरह से डालिए कि गुड़ पूरी तरह से ढक जाए।
- आटे की गर्मी से गुड़ नरम हो जाएगा और सिंघाड़े का लड्डू बनाने में आसानी होगी।
- आटे के ऊपर अब सोंठ, घी और मेवे डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लीजिए। ध्यान रहे कि मिश्रण ठंडा होने से पहले ही आप इसे मिला लें।
- जब मिश्रण इतना गरम रह जाए कि आप इसे हाथ से छू सकें, तब इसे एक बार हाथ से भी अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए।
- अब तुरंत लड्डू बनाना शुरू कर दे क्योंकि अगर मिश्रण ठंडा हो गया तो लड्डुओं को बांधना मुश्किल हो जाएगा।
- दोनों हाथ से लड्डू बनाने की कोशिश करें इससे ये मिश्रण के गर्म रहते ही बन जाएंगे।