Pizza खाने के शौकीन हैं तो घर पर झटपट बनाकर खाए पिज्जा कोन #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Apr 2023 11:03:22

Pizza खाने के शौकीन हैं तो घर पर झटपट बनाकर खाए पिज्जा कोन #Recipe

चाहे बच्चे हो या बड़े फास्ट फूड के तौर पर पिज्जा सबकी पहली पसंद बन चुका है। चीज, सॉस और वेजिटेबल्स से भरा पिज्जा जुबान पर पानी ले आता है। आप भी पिज्जा के प्रेमी हैं और मार्केट वाला पिज्जा खाकर बोर हो गए हैं तो आप अपने घर पर पिज्जा कोन बनाकर खा सकते हैं। आइसक्रीम की तरह नजर आने वाला पिज्जा कोन काफी टेस्टी होता है और इसे बनाना भी सरल है। आपने अगर कभी पिज्जा कोन की रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से बेहद आसानी से इसे बना सकते हैं।

pizza cone,pizza cone recipe,homemade pizza cone,pizza cone ingredients,easy pizza cone recipe,diy pizza cone,cone-shaped pizza,pizza cone toppings,pizza cone crust,gourmet pizza cone

पिज्जा कोन बनाने के लिए सामग्री

डेढ़ कप मैदा
1 कप दूध
2 टी स्पून ड्राई यीस्ट
2 प्याज बारीक कटे
2 टमाटर बारीक कटे
2 शिमला मिर्च कटी
1/2 कप स्वीट कॉर्न उबले
2-3 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती
150 ग्राम मोजरेला चीज़
2 टी स्पून मक्खन
2 टी स्पून चीनी
1/2 कप पिज्जा सॉस
1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
1 टी स्पून ऑरगैनो
स्वादानुसार नमक

pizza cone,pizza cone recipe,homemade pizza cone,pizza cone ingredients,easy pizza cone recipe,diy pizza cone,cone-shaped pizza,pizza cone toppings,pizza cone crust,gourmet pizza cone

पिज्जा कोन बनाने की विधि

- पिज्जा कोन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
- जब दूध हल्का गर्म हो जाए तो उसमें ड्राई यीस्ट और चीनी डाल दें।
- चम्मच की मदद से दूध के साथ इन्हें मिक्स करने के बाद बर्तन को ढंक दें और दूध को पकने दें।
- 2-3 मिनट बाद यीस्ट फूल जाएगा और ऊपर आ जाएगा तो इसे दोबारा चम्मच से घुमा लें। अच्छी तरह से चलाने के बाद गैस बंद कर दें।
- अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मैदा और चुटकीभर नमक डालकर मिला लें।
- इसके बाद मैदे में पकाया हुआ दूध डालकर नरमा आटा गूंथ लें।
- आटा गूंथने के बाद उसे ढककर किसी गर्म जगह पर 1 घंटे के लिए रख दें।
- तय समय के बाद आप आटा देखेंगे तो वह फूलकर दोगुना हो गया होगा।
- अब आटे में मक्खन लगाएं और उसे दोबारा अच्छी तरह से गूंथ लें।
- आटे की अब समान अनुपात में लोइयां बना लें।
- अब आटे की एक लोई लेकर रोटी बनाएं और उसे चाकू की मदद से पट्टियों में काट लें।
- इसके बाद कोन का मोल्ड लें और उस पर मक्खन लगाकर काटी हुई पट्टियों को कोन पर लपेट लें।
- इसी तरह सारे कोन तैयार करें। ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें और फिर तैयार कोन को उसमें रखकर 20 से 25 मिनट तक बेक कर लें।
- इसके बाद कटी हुई सब्जियों में ऑरगैनो और चिली फ्लैक्स डालकर मिक्स करें और जरूरत के हिसाब से नमक और पिज्जा सॉस मिला दें।
- जब कोन ठंडे हो जाएं तो उनमें पहले थोड़ी सब्जियों की तैयार स्टफिंग को भर दें और उनके ऊपर मोजरेला चीज को डालकर दोबारा थोड़ी सब्जी का मिश्रण डाल दें।
- इसी तरह कोन में ऊपर तक फिलिंग कर दें।
- अब इन कोन को स्टैंड पर रखें और ओवन में 10-15 मिनट तक बेक कर लें।
- इस दौरान टेम्परेचर को 160 डिग्री पर रखें। कोन बेक होने के बाद बाहर निकालें और उन्हें ऑरगेनों और चिली फ्लेक्स से सजाएं।
- लीजिए तैयार हैं टेस्टी पिज्जा कोन।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com