सुबह की शुरुआत करें शानदार नाश्ते के साथ, सदाबहार सैंडविच है हमेशा से परफेक्ट चोइस #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 01 Aug 2023 3:37:10

सुबह की शुरुआत करें शानदार नाश्ते के साथ, सदाबहार सैंडविच है हमेशा से परफेक्ट चोइस #Recipe

कहा जाता है कि सुबह की शुरुआत अगर अच्छे नाश्ते के साथ हो जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। वैसे भी हमारे यहां स्वाद पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता है। ऐसे में ब्रेड से बनाए जाने वाला सैंडविच हमेशा से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह बच्चे हो या बड़े सबके बीच काफी लोकप्रिय है। सैंडविच काफी हद तक हमारे मन को संतुष्टि प्रदान करता है। वैसे तो आप सैंडविच बनाना जानते होंगे, लेकिन फिर भी हम आपको इसे और लजीज बनाने के लिए आसान रेसिपी बताएंगे।

sandwich,sandwich recipe,sandwich ingredients,bread,sandwich material,potato,sandwich breakfast

सामग्री (Ingredients)

4 से 6 पीस ब्रेड
1 कटा हुआ प्याज
1 कप कटी हुई हरी सब्जी
4 से 5 उबले आलू
2 चम्मच मेयोनीज
1/2 चम्मच नमक
1 चम्मच पुदीना-पत्ता

sandwich,sandwich recipe,sandwich ingredients,bread,sandwich material,potato,sandwich breakfast

विधि (Recipe)
- सबसे पहले आपको आलू बॉयल करना है।
- इसके बाद आलू को मैश कर लें और इसमें हल्का नमक, जीरा, धनिया का मसाला मिला दें। फिर कटा हुआ हरा धनिया व हरी मिर्च मिलाएं।
- अब एक ब्रेड की एक स्लाइस लें और उस पर आलू का मिक्सचर फैलाकर लगाएं।
- ब्रेड पर अच्छे से आलू लगाने के बाद इस पर कटा हुआ प्याज व टमाटर लगाएं।
- अब इस पर मेयोनीज या फिर चीज लगा सकते हैं।
- चाहें तो हरी या लाल चटनी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सैंडविच ज्यादा टेस्टी हो जाता है।
- आखिर में पुदीने की पत्तियां को भी सैंडविच पर लगाएं और ऊपर से एक ब्रेड की स्लाइस और लगाकर दबा दें।
- अब तवे पर घी या बटर लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ अच्छे से सेंक लें।
- तैयार है टेस्टी सैंडविच। इसे आप सॉस के साथ खाएं।

ये भी पढ़े :

# ‘ओएमजी 2’ में नहीं लगेगा कोई कट, मिला A सर्टिफिकेट, 72 साल के रजनीकांत के साथ जोड़ी पर बोलीं 33 की तमन्ना...

# पूजा भट्ट ने तलाक को लेकर किया यह खुलासा, रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी को लेकर बोले पति अभिनव शुक्ला

# आलिया ने यह फोटो शेयर कर कही दिल की बात, जानें सोमवार को RARKPK की कमाई का हाल

# कियारा आडवाणी हुईं 31 साल की, बर्थडे ऐसे किया सेलिब्रेट, एयरपोर्ट पर पति-बच्चों के साथ दिखीं करीना

# इन ऐतिहासिक किलों के लिए मशहूर हैं राजधानी दिल्ली, घूमने आएं तो जरूर करें इनका दीदार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com