बंगाल की फेमस डिश है परवल की मिठाई, इस आसान तरीके से बनाकर आप भी लें जायके का मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 20 Aug 2023 4:28:45

बंगाल की फेमस डिश है परवल की मिठाई, इस आसान तरीके से बनाकर आप भी लें जायके का मजा #Recipe

मिठाइयां त्योहारों की रौनक कई गुना बढ़ा देती हैं। अब देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है यानी मीठे का मौसम आ गया। वैसे आजकल 12 महीने खाने-पीने का मौसम रहता है। ऐसे में नए-नए व्यंजन को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। आज हम आपको एक शानदार मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे सब्जी से तैयार किया जाता है और ये है परवल की मिठाई। वैसे तो यह बंगाल की फेमस स्वीट डिश है, लेकिन आजकल किसी भी चीज पर एक जगह का ठप्पा लगाना ठीक नहीं रहता क्योंकि सबकी व्यवस्था सब जगह हो जाती है और वह किसी से अछूती नहीं रहती।

parwal ki mithai,parwal ki mithai ingredients,parwal ki mithai recipe,parwal ki mithai bengali dish,festive season parwal ki mithai

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम परवल
300 ग्राम खोया
2 कप दूध
250 ग्राम चीनी
बादाम कटा हुआ
पिस्ता कटा हुआ
4 से 5 केसर के रेशे
इलायची पाउडर
चांदी के वर्क

parwal ki mithai,parwal ki mithai ingredients,parwal ki mithai recipe,parwal ki mithai bengali dish,festive season parwal ki mithai

विधि (Recipe)

- सबसे पहले बाजार से ताजे परवल लाएं। इन्हें पानी से अच्छी तरह धोकर छील लें।
- सभी परवल को छीलने के बाद उनका गुदा और बीज निकाल दें।
- एक पैन में पानी गरम करें और उसमें परवल डालकर 5 मिनट तक उबलने दें।
- इसके बाद सभी परवल को पानी से बाहर निकालकर रख दें।
- कढ़ाही में खोया डालकर भून लें। इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तकभूनें।
- फिर खोया में चीनी मिला दें और थोड़ी देर भूनें। भुनने के बाद इसे ठंडा होने दें।
- अब इस खोया में कटे हुए मेवे, केसर और थोड़ा दूध डालें। फिर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं।
- इस मिश्रण को अच्छे से तैयार कर लें। इसके बाद 1-1 परवल के अंदर इस मैटेरियल को भरें।
- सभी परवल में भरने के बाद एक पैन में अलग-अलग करके रख दें।
- एक पैन में चीनी और एक कप पानी डालकर गरम करें। इसे एक तार की चाशनी की जैसे बना लेना है।
- अब सभी खोया भरे हुए परवलों के ऊपर चाशनी डालनी है। परवलों को कुछ देर पकने दें और 5 मिनट बाद गैस से उतार दें।
- अब इन्हें ठंडा होने दें। इसके बाद परवल को चाशनी से बाहर निकाल लें और इसके ऊपर से कटा हुआ पिस्ता व बादाम डाल दें। फिर चांदी के वर्क से मिठाई सजा दें।

ये भी पढ़े :

# बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं वेज मोमोज, घर पर तैयार कर रखें उनकी सेहत का ख्याल #Recipe

# नेपोटिज्म और ट्रोलिंग के सवाल पर अनन्या ने दिया यह जवाब, आलिया के साथ दिखे रणबीर से लोगों ने पूछा सवाल

# दूसरे दिन भी बड़ी जंप नहीं लगा पाई ‘घूमर’, बढ़ता ही जा रहा है ‘गदर 2’ का क्रेज, 9वें दिन कमाए...

# आसानी से नहीं खरीदी जाती ज्वैलरी, इन उपायों से रखें उसे सुरक्षित

# सब्जी में छौंक लगाने के काम ही नहीं आता जीरा, औषधीय रूप में भी होता है इसका इस्तेमाल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com