घर में ही पिज्जा टोस्ट बनाकर बच्चों को करें खुश, बढ़ जाएगा जीभ का जायका #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 25 July 2023 3:23:53

घर में ही पिज्जा टोस्ट बनाकर बच्चों को करें खुश, बढ़ जाएगा जीभ का जायका #Recipe

पिछले कुछ सालों से देखने में आया है कि बच्चों को घर के बजाय बाहर की चीजें ज्यादा पसंद आने लगी है। इसमें भी वे चटपटी या नमकीन चीजों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। पिज्जा का नाम सुनते ही तो उनके मुंह में पानी आ जाता है। यहां तक कि कई बड़ों लोगों को भी यह रास आता है। आज हम आपको घर में ही आसानी से तैयार किए जा सकने वाले पिज्जा टोस्ट की रेसिपी के बारे में बताएंगे। इसे नाश्ते में या शाम के स्नैक्स में लिया जा सकता है।

pizza toast,pizza toast recipe,pizza toast ingredients,pizza toast method,bread

सामग्री (Ingredients)

4 ब्रेड (ब्राउन, मल्टीग्रेन या वीट ब्रेड भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
4 टी स्पून (टोमेटो सॉस) सॉस
2 कप मोजरैला चीज
3 टी स्पून ओरिगैनो
1 शिमला मिर्च
1 प्याज
2 हरी मिर्च/चिली फ्लेक्स
6-7 ब्लैक ऑलीव
1 कप गोल्डन कॉर्न

pizza toast,pizza toast recipe,pizza toast ingredients,pizza toast method,bread

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शिमला मिर्च और प्याज को बारीक काट लें।
- ब्रेड स्लाइस के कोनों को काटकर अलग कर लें।
- स्लाइस को बटर लगाकर रख लें। ब्रेड पर सॉस लगाएं। इस पर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, गोल्डन कॉर्न व ऑलिव (जैतून) डाल लें।
- इसके ऊपर चीज कसकर डालें। अब चिली फ्लेक्स व ओरिगैनो डालें।
- तवे पर थोड़ा बटर डालें और सारी ब्रेड्स को टोस्ट कर लें। चीज पिघल जाए तो इसे तवे से उतार लें। ब्रेड को टोस्ट करते समय आंच बिल्कुल कम हो ताकि ब्रेड नीचे से जले नहीं।
- ब्रेड को ढककर टोस्ट करें। बाहर निकालने पर कुछ देर में ये टोस्ट की तरह क्रिस्पी (कुरमुरे) हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पोस्टर जारी, दिखा ‘पूजा’ का ग्लैमरस अवतार, आयुष्मान ने लिखी ये मजेदार बात

# विक्की ने कैटरीना की तारीफ में पढ़े कसीदे, सफल महिला का अच्छा पति बनने के लिए दिए ये टिप्स

# इस मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ से भी आगे निकली कमल हासन की ‘इंडियन 2’

# एक ही दिन रिलीज होंगी गदर-2 और ओएमजी-2, तुलना पर सनी देओल ने दिया इन फिल्मों का उदाहरण

# भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 3500 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें इससे जुड़ी हर जानकारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com